- BJP विधायक अदिति सिंह ने दी हड्डियां तुड़वाने की धमकी, आडियो वायरल
- सपा नेता सोशल मीडिया पर लिख रहे तरह-तरह के तंज, पूछ भी रहे क्या बुलडोजर चलाएंगे योगी जी
रायबरेली। यूपी के रायबरेली से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। रायबरेली की सदर विधायक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सपा नेता मनोज यादव के एक्स (x) हैंडल पर अपलोड किया गया है। ऑडियो में सदर विधायक किसी व्यक्ति से बात करते हुए सख्त लहजे में लातें मारने और उसकी हड्डियां तुड़वाने की धमकी दे रही है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद अब सपा नेता सोशल मीडिया पर तरह-तरह का तंज कसते हुए मुख्यमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि क्या बुलडोजर चल पाएगा?
यह भी पढ़ें : बहराइच में आदमखोर भेड़ियों से निपटने के लिए शूटरों की टीम तैनात, वन विभाग ने की विशेष तैयारी
सपा नेता मनोज यादव की एक्स (x) हैंडल पर एक ऑडियो कम वीडियो पोस्ट किया गया है। ऑडियो की आवाज को रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह की आवाज बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो कम वीडियो में किसी व्यक्ति से रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह बात करते हुए सख्त लहजे में उसकी हड्डियां तुड़वाने की बात बार-बार दोहरा रही है।
सदर विधायक अदिति सिंह वायरल ऑडियो में किसी व्यक्ति से कह रही है कि “भाई तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी माता जी से बदतमीजी करने की. इस पर वो कहता है कि इज्जत दोगी तो इज्जत मिलेगी। इस पर विधायक अदिति कहती है कि तुम्हें लाते पड़ेंगी तो क्या करोगे तुम, जिसपर वह व्यक्ति जवाब देते हुए कहता है कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है। इस पर विधायक कहती है कि ठीक है अब हम तुम्हारी हड्डियां तुड़वाएंगे हड्डियां, तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गई मेरी मां से इस प्रकार से बात करने की।
BJPविधायक अदिति सिंह का वायरल ऑडियो👇
विधायक अदिति सिंह के वायरल इस ऑडियो पर अब समाजवादी पार्टी के नेता ने तीखा हमला किया है। सपा नेता ने सोशल मीडिया पर तंज करते हुए लिखा है कि बीजेपी की संस्कारों से भरी विधायिका है, इसके साथ ही सपा नेता मनोज यादव ने पूछा भी है कि क्या योगी जी इन पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे।
वहीं इस मामले में विधायक अदिति सिंह से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने पूरे मामले से साफ इनकार किनारा कर लिया।