Bahraich teenager’s deal in Sitapur : बहराइच। बहराइच की एक किशोरी का सीतापुर में उसकी मां ने एक लाख में सौदा कर दिया। यह चौकाने वाला मामला यूपी के तराई में स्थित बहराइच और सीतापुर से जुड़ा है, बहराइच जिला निवासी मां ने अपनी किशोर वय बेटी को सीतापुर ले जाकर एक लाख में उसका सौदा कर दिया। किशोरी को खरीदने वाले युवक ने सप्ताह भर तक उसके साथ दुष्कर्म किया, विरोध करने पर मारा पीटा भी, किसी तरह किशोरी भाग कर वापस बहराइच अपने घर पहुंची तो मां फिर किशोरी को सीतापुर भेजने की तैयारी में थी, इसकी सूचना समाज सेवी संस्था को मिली तो संस्था के कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर किशोरी को अपने कब्जे में लेकर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति (CWC) के आदेश पर मां और सीतापुर के निवासी आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि यह चौंकाने वाला मामला बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र से जुड़ा है, रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला पखवारे भर पूर्व अपनी 14 वर्षीय नाबलिग बेटी को लेकर सीतापुर गयी। सगी मां ने सीतापुर में वहीं के निवासी एक युवक के हाथ बेटी का एक लाख में सौदा कर दिया। युवक से एक लाख रुपये नगदी लेने के बाद मां अपनी बेटी को युवक को सौंप कर खुद वापस बहराइच लौट आई।
उधर सीतापुर में किशोरी को खरीदने वाले युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए सप्ताह भर तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। किसी तरह नाबालिक सप्ताह भर बाद भागकर सीतापुर से बहराइच अपने घर पहुंची। घर पहुंचने पर मां ने बेटी को खरी खोटी सुनाई, मां बेटी को फिर सीतापुर भेजने की तैयारी कर रही थी।
इसी दौरान परेशान बेटी ने अपनी आप बीती गांव की कुछ महिलाओं से कहा, महिलाओं के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना देहात संस्था के कार्यकर्ताओं को दी। इस पर देहात संस्था की कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा ने रामगांव पुलिस की मदद से नाबालिग पीड़ित किशोरी को उसकी मां के घर से बरामद कर सोमवार को बाल कल्याण समिति (CWC) न्यायपीठ के सामने पेश किया।
बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव व सदस्य दीपमाला प्रधान तथा श्रवण कुमार शुक्ला ने मामले की सुनवाई करते हुए किशोरी से उसकी आप बीती सुनी। किशोरी ने यह भी बताया कि मां फिर से उसे सीतापुर भेजने की कोशिश में है।
सीडब्लूसी न्यायापीठ ने पीड़िता के बयान के आधार पर मां के साथ ही सीतापुर निवासी युवक समेत मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ पाक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें ☞ सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कर रहे कार्य : पीएम नरेंद्र मोदी