- बहराइच : एसबीआई बैंक गिरिजापुरी के बैंक मैनेजर का नया फरमान, 10 हजार रुपए से कम निकासी को कतई बैंक न आएं छोटे खाताधारक… देखें Video
- बैंक मैनेजर के नए फरमान से बैंक से मायूस लौटे दर्जनों छोटे खाताधारक
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन व थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सिचाई कालोनी गिरिजापुरी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा गिरिजापुरी में बैंक मैनेजर ने खाता धारकों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। जिससे खाताधारकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : जयमाला व चम्पाकली को महाभोज कराकर कतर्नियाघाट मे हुई वन्य जीव प्राणी सप्ताह की शुरुआत… देखें Video
कतर्नियाघाट जंगल के बीच स्थित एसबीआई बैंक गिरिजापुरी के बैंक मैनेजर का नया चौकाने वाला फरमान सामने आया है, बैंक मैनेजर का कहना है कि 10 हजार रुपए से कम निकासी करनी हो तो कतई बैंक न आएं। इस नए फरमान से छोटे खाताधारक परेशान है। मंगलवार को हजार, 2000, 3000 और 5000 रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंचे दर्जनों छोटे खाताधारक खाली हाथ मायूस लौटे।
इस मामले में बैंक मैनेजर हिमांशु प्रताप आदित्य का कहना है कि उनके ब्रांच में 10 हजार से कम रुपयों की निकासी बंद कर दी गई है, 10 हजार से कम रुपयों की निकासी के लिए ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा।
मंगलवार को गिरिजापुरी के ब्रांच में 10 हजार से कम रुपयों की निकासी करने पहुचे लोगों को मैनेजर द्वारा कैश काउंटर की लाइन से बाहर निकलवा दिया गया। इस दौरान दर्जनों खाताधारकों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।
खाताधारक मानदेव पुत्र अमरनाथ निवासी लक्खाबाग चहलवा ने बताया कि वह अपने बीमार बेटे की दवा लेने के लिए इमरजेंसी में पांच हजार रुपए निकालने बैंक पहुचे थे लेकिन उनके खाते से पैसों की निकासी नही की गई जिन्हें मायूस होकर मजबूरी में घर लौटना पड़ा। खाताधारक बर्दिया गांव निवासी बुजुर्ग महिला कुतूबुन्निशा ने बताया कि उनके खाते से पांच हजार की निकासी नही की गई। वही अब्दुलहक ने बताया कि वह अपने खाते से तीन हजार रुपए निकासी के लिए पहुचे थे जिन्हें भी मायूस होकर लौटना पड़ा।
मंगलवार को बैंक द्वारा बनाए गए इस नए नियम से दो दर्जन से अधिक खाताधारकों को उनके जरूरी कामकाज के लिए उनके खाते से पैसा नही निकाला गया जिसके चलते लोगों को कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। गरीब लोगों का कामकाज पैसों के बिना ठप हो गया।
लंबे समय से बंद है एटीएम मशीन
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गिरिजापुरी में पूरे थाना सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन के करीब ग्राम पंचायतों के खाताधारक जुड़े हुए हैं जिनका खाता इसी बैंक में हैं। बैंक में मात्र एक कैशियर है ऐसे में बैंक का तमाम कार्यभार एक ही कैशियर को संभालना पड़ता है। जिससे कई बार बैंक में भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में कई खाताधारकों को बिना काम हुए वापस लौटना पड़ता है। बैंक में एक एटीएम मशीन है जो लंबे समय से खराब है ऐसे में लोगों को कैश की निकासी के लिए मजबूरन कैश काउंटर की लाइन में खड़े होना पड़ता है। लेकिन अब मैनेजर के नए फरमान से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।