बहराइच: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की बैठक में शिक्षकों के हक और अधिकार पर हुआ मंथन, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
- शिक्षकों की समस्याओं और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
बहराइच : उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने की, जबकि संचालन प्रभारी महामंत्री यादवेंद्र यादव ने किया। बैठक का शुभारंभ श्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की वाणी वंदना से किया गया।
महत्वपूर्ण प्रस्ताव और निर्णय

बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए:
- सदस्यता सूची की अंतिम तिथि निर्धारित – क्षेत्रीय समितियां 20 मार्च 2025 तक अवशेष सदस्यता सूची जिला संगठन को सौंपेंगी।
- संघीय अनुशासन और सक्रियता – सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अनुशासन बनाए रखने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।
- शिक्षकों के सहयोग हेतु विशेष व्यवस्था – अप्रैल माह से प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक जिला कार्य समिति के पदाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध रहेंगे।
- संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा – लेखा अधिकारी से हुई वार्ता के अनुसार, लेखा पर्ची अप्रैल माह तक उपलब्ध हो जाएगी। यदि सहमत शर्तों का पालन नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
- हाई टेंशन तारों को हटाने की पहल – बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में हाई टेंशन तार हटाने की पहल का स्वागत किया गया।
- स्वच्छता और निपुण विद्यालय अभियान – संगठन ने निर्णय लिया कि सभी स्तरों के पदाधिकारी अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाएंगे और जिले को निपुण विद्यालय बनाने में सहयोग करेंगे।
- अनुशासनहीन पदाधिकारियों पर कार्रवाई – जो पदाधिकारी संगठन के प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों की समस्याओं पर विशेष जोर
प्रांतीय संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह ने संगठन की एकता को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगा।
बैठक में शामिल प्रमुख शिक्षक नेता
बैठक में जिला संयुक्त मंत्री सुनील कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दीवर, जिला समिति सदस्य मोहम्मद आसिफ, दीपक शर्मा, अनीश अहमद, जिला ऑडिटर इजहार उल हक, जिला उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, जिला सदस्य दारा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमिताभ शंकर त्रिपाठी, जिला संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र पाल, अंजनी कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पांडे, जिला सदस्य सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप मिश्रा, जिला प्रचार मंत्री आशुतोष वर्मा, सदस्य वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौर्य, मंत्री सुभाष चंद्र वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री मणिकांत, अखिलेश मौर्य सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।