- बहराइच : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित
- द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के लिए टॉप 25 बच्चे चयनित
- प्रतियोगिता के टॉप 100 बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए हुए चयनित
बहराइच। जिले के विकास खंड हुजूरपुर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के लिए टॉप 25 बच्चे चयनित किए गए जबकि प्रतियोगिता के टॉप 100 बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : हाथियों के झुंड ने चिंघाड़ते हुए जमुनिहा गांव में गन्ने एवं धान की फसल को रौन्दा, दहशतजदा रहे ग्रामीण
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, बच्चों में मनोवैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने तथा विद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र हुजूरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर चौरसिया के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में, पूर्व में विद्यालय स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 100 बच्चों का चयन शैक्षिक भ्रमण के लिए एवं प्रतियोगिता में टॉप 25 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री चौरसिया ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक मनोवृति का विकास होता है साथ ही छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर अवसर प्राप्त होता है।