- शिक्षक ने जिस छात्रा को पढ़ाया उसी के साथ अश्लील बातचीत का आडियो हुआ वायरल
रायबरेली। जिले के एक शिक्षक ने जिस छात्रा को पढ़ाया उसी के साथ अनैतिक संबंध बना लिए। शिक्षक का छात्रा के साथ अश्लील बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। विद्यालय की पूर्व छात्रा के साथ शिक्षक के अश्लील रिश्ते का मामला सामने आने के बाद विभाग में भी हड़कंप है वहीं मामला सार्वजनिक होने के बाद छात्रा के परिवार के लोग भूमिगत हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 472 आवेदकों ने छोड़ दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
आपको बताते चलें कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के एक शिक्षक का अपने ही विद्यालय की पूर्व छात्रा के साथ अश्लील रिश्ते का मामला सामने आया है । जिससे गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई है। दोनो के बीच हुई वार्ता का आडियो वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
मामला रोहनिया विकास खंड के एक पीएम श्री जूनियर स्कूल का है । स्कूल के एक शिक्षक और इसी विद्यालय में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा के बीच अवैध संबंधों का खुलासा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है। कि छात्रा ने इसी विद्यालय से कक्षा आठ पास किया था । स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते समय उसके संबंध अध्यापक से गए थे, जो अभी तक जारी है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा और अध्यापक के बीच मोबाइल फोन पर हुई अश्लील वार्ता का आडियो वायरल हो गया। आडियो जब छात्रा के अभिभावकों तक पहुंचा तो सभी सन्न रह गए। उसके बाद यह आडियो कई लोगों तक पहुंच गया। आडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया । फिलहाल UPKeBol वायरल आडियो की पुष्टि नही करता है। परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत की है। वहीं ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है।कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है और न ही उन्हें मामले की कोई जानकारी है।
घर में ताला बंद, पूरा परिवार गायब
छात्रा और शिक्षक के बीच अवैध रिश्ते का आडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के कुछ मध्यस्थ सौदेबाजी में जुट गए है। बताया जाता है कि छात्रा के परिजनों को बुलाकर शिक्षक के बीच लेनदेन चल रहा है। रविवार को छात्रा के घर में ताला बंद था। पूरा परिवार गायब है । ग्रामीणों ने बताया कि उसके माता पिता छात्रा को लेकर किसी के साथ कहीं चले गए है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अंजान
रोहनिया ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी डा. सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि वह दो दिनों से पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं। उनके संज्ञान में यह प्रकरण अभी तक नहीं आया है । ड्यूटी की व्यस्तता और ड्यूटी स्थल पर जैमर लगा होने के कारण वह इंटरनेट संपर्क से दूर रहे है। प्रकरण पता करके इसमें प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 472 आवेदकों ने छोड़ दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा