- योगी सरकार में मंत्री बनते ही ओपी राजभर बोले दरोगा की औकात नहीं कि सवाल पूछ ले.. यह है पावर… देखें Video
As soon as he became a minister in the Yogi government, OP Rajbhar said that an inspector does not have the authority to ask questions… this is power… watch video : लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री बनते ही ओमप्रकाश राजभर को अजब का रोग लग गया है, अब वह जन जागरण सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को थाने पर काम करवाने के लिए खुलेआम तरीका बता रहे हैं, वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोल रहे हैं दरोगा की औकात नहीं है सवाल पूछ ले, एसपीडी डीएम और डीजी भी नहीं पूछ सकता… यह है पावर।
यह भी पढ़ें : बहराइच में अब वनटांगिया महबूब नगर के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से आयोजित एक जन जागरण सम्मेलन में हाल ही में योगी सरकार में मंत्री बने ओमप्रकाश राजभर के पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। जन जागरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने क्षेत्र के विकास और अन्य मुद्दों पर तो कम ही बातचीत की लेकिन कार्यकर्ताओं को थाने में काम करवाने का अजब-गजब तरीका जरूर बता दिया।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर का संबोधित करते हुए 1 मिनट 5 सेकंड का वायरल वीडियो देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, कि मंत्री जी किस स्थिति में है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोल रहे हैं कि #थाने पर जाओ थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन एक पीला गमछा गले में डाल लो, सफेद गमछा मत लेना, अपने गमछे को दिखाते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोल रहे हैं कि पीला गमछा ही लेना, बाजार में 20-25 रूपये में मिल जाएगा। फिर पीला गमछा गले में डालकर थाने पहुंचना, वहां दरोगा से कहना मंत्री जी ओमप्रकाश राजभर ने भेजा है।
मंत्री जी आगे बोल रहे हैं कि ” उसे दरोगा की औकात नहीं है कि वह हमसे सवाल पूछ ले कि आपने भेजा है या नहीं, अरे दरोगा क्या… डीएम, एसपी और डीजी भी नहीं पूछ सकता, यह होती है पावर”
यहाँ देखें वायरल Video 👇
योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने वाले लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में अब वनटांगिया महबूब नगर के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान