- अलवीरा ने किया मदरसा टाप, लाइबा दूसरे एवं आलिया तीसरे स्थान पर रही
- मदरसा गौसिया मिहीपुरवा का परीक्षाफल हुआ घोषित
Alvira topped Madrasa in Bahraich, Laiba stood second and Aliya stood third : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। मदरसा गौसिया मिहीपुरवा का परीक्षाफल शनिवार को घोषित हुआ। नर्सरी की छात्रा अलवीरा इदरीसी ने मदरसा टाप किया, वहीं लाइबा दूसरे एवं आलिया तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया है।
यह भी पढ़ें : जंगल में गश्त के बजाय निजी स्टोर की चौकीदारी करता नजर आया वाचर, कहा रेंजर ने लगाई है ड्यूटी
परीक्षाफल कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत एवं मदरसे की प्रार्थना के साथ हुआ। मदरसे के कक्षा नर्सरी की छात्रा अलवीरा इदरीसी ने 89.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कु. लाइबा ने 88.50 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा कु. आलिया ने 88.25 प्रतिशत अंक के साथ मदरसे में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि कक्षा तीन में कु. महक प्रथम, कु. आयत द्वितीय, अलताब रजा तृतीय, कक्षा चार में कु. फिरदोश प्रथम, कु. शमशुन जहाँ द्वितीय, कु. रजिया तृतीय तथा कक्षा पांच में कु. अल्फिया प्रथम, कु. सानिया द्वितीय तथा कुनाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मदरसे के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर पुरष्कृत भी किया गया। इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मदरसा पिछले एक सदी से बेहतर शिक्षा देते आ रहा है। जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 सुसंस्कारित भी किया जाता है। प्राचार्य इदरीसी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपने स्टाफ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, अलीगढ यूनिवर्सिटी तथा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी सम्मिलित होते हैं और इनमें सफलता प्राप्त कर मदरसे एवं कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं।