UPKeBol : गोंडा। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में महज चाय और गुब्बारे न होने के कारण आग बबूला हुए भाजपाईयो ने सीएमएस पर हाथ उठा दिया। इससे अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भड़क उठे। घटना ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। नाराज जिला अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। जिसके चलते गुरुवार को गोंडा जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक सारी स्वास्थ्य सेवाए ठप हो गयीं। आने वाले मरीज भटक रहे हैं वही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया है कि मांगे पूरी न होने तक हड़ताल खत्म नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : सावधान ! यहां खून से खिलवाड़ करने का गिरोह है सक्रिय
बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल गोंडा में स्वास्थ्य सेवाए पूरी तरह से गुरुवार को ठप रही। सुबह से ही अस्पताल का समस्त स्टाफ लामबंद होकर अस्पताल के सबसे बाहरी गेट पर एकत्रित हो गया। गेट को बंद कर परिसर में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद देखते ही देखते अस्पताल की सारी स्वास्थ सेवाए ठप कर सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सीएमएस पर हाथ उठाने से गुस्सा स्वास्थकर्मी धरने पर बैठे, मांगे पूरी होने तक अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा
बताया जाता है कि बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। सीएमएस डॉ वीके गुप्ता का कहना है कि रक्तदान के दौरान ब्लडबैंक में गुब्बारा व चाय-काफी न मिलने से वहां पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष आगबबूला हो गए। सीएमएस ने बजट न होने की बात कही पर भाजपाइयों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की एक न सुनी और उनके साथ हाथापाई पर उतर आए।
भाजपाइयों द्वारा महज चाय-काफी और गुब्बारे के लिए सीएमएस पर किया गया हमला का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि सीएमएस के साथ घटित इस घटना से नाराज अस्पताल के समस्त चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व स्वास्थ कर्मचारी लामबंद हो कर गुरुवार को धरने पर बैठ गए।
इस बारे में प्रमुख अधीक्षक समेत तमाम चिकित्सकों ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी की ओर से जो बाते करने के लिए कही गई थी। वो बजट में नहीं आती है। लेकिन उसके बावजूद चिकित्सक व स्टाफ के साथ अभ्रदता गालीगलौज व हाथापाई किया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपाइयों द्वारा जो अभद्रता की गई है उसे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो यह हड़ताल जारी रहेगी।
अस्पताल में हड़ताल के चलते पूरे दिन मरीजों की दुर्दशा रही। अस्पताल में भर्ती मरीज तो बेहाल रहे ही बाहर से आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, सभी मरीज डॉक्टर की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे।
यह भी पढ़ें : सावधान ! यहां खून से खिलवाड़ करने का गिरोह है सक्रिय