- जयमाल के बाद दुल्हन ने फेंका सिंदूरदान तो दूल्हा बारात लेकर लौट गया वापस
- अगवानी, द्वारपूजा और जयमाल के बाद बारात बिना दुल्हन लिए बैरंग लौटी
After Jaimala, the bride threw vermilion and the groom returned with the wedding procession : रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, एक ग्रामीण के घर पर बेटी की शादी थी, बारात हंसी-खुशी पहुंची, बारातियों का स्वागत करते हुए अगवानी हुई, द्वार पूजा और जयमाल भी ठीक-ठाक निपट गया लेकिन जब जयमाल के बाद पारंपरिक रश्मों रिवाज के तहत गौर पूजा का कार्यक्रम हो रहा था तभी दुल्हन ने सिंदूरदान फेंक दिया इससे नाराज दूल्हा पक्ष के लोग भड़क उठे, कहासुनी के बाद दूल्हा बिना सात फेरे लिए बारात लेकर उलटे पाँव बैरंग लौट गया। बारात लौटने के बाद दूल्हन के माता-पिता सदमे में है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में मतदान केंद्र गड़बड़ देखकर भड़की डीएम मोनिका रानी, बीडीओ समेत तीन का वेतन रोका
रस्म रिवाज के मुताबिक मिर्चवान नास्ता कराने के बाद बारातियों ने गाजे बाजे के साथ आशय भेजा लडकी पक्ष ने भी तेलवारा भेजकर नाई से बारात अगवानी लाने का फरमान बारातियों को पंहुचाया। बारात अगवानी के लिए गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए नाचते गाते दुल्हन के द्वार पंहुची। वहां रस्मों रिवाज के तहत एक दूसरे का आव भगत करते हुए अगवानी और द्वारचार सम्पन्न हुआ।
द्वार पूजा के बाद दूल्हा-दुल्हन के जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, दोनों पक्षों की खूब फोटो ग्राफी भी हुई। भोजन करने के बाद कन्या पक्ष के यहां गौर पूजा (गौरिहाई कार्यक्रम) हो रहा था तभी बारातती भड़क उठे और बारात वापस ले जाने की बात कही, इस पर दुल्हन पक्ष ने मान मनौव्वल शुरू किया लेकिन बाराती नही माने और बिना शादी पूर्ण किए और दुल्हन लिए वापस लौट गये है।
लोगों ने बताया कि गौर पूजा (गौरिहाई) कार्यक्रम के दौरान लडकी ने सिंदूराई (सिंदूरदान) को फेक दिया था। यह वर पक्ष के लोग देख रहे थे। दुल्हन की इसी हरकत पर बाराती भड़क गये और वापस चले गये। लोगों ने यह भी बताया कि लडकी कुछ मानसिक रूप से परिपक्व नही है… यही कह कर बाराती बारात लेकर वापस चले गये है। इस घटना से परिवार और माता पिता सदमे में हैं।