- वज्र वाहन के साथ मुख्तार अंसारी का शव लेकर गाजीपुर रवाना हुआ 26 वाहनों का काफिला
- दोपहर बाद पूरा हुआ मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम, डाक्टरों ने मौत का कारण बताया हार्ट अटैक
A convoy of 26 vehicles left for Ghazipur carrying the body of Mukhtar Ansari along with the Vajra vehicle : बाँदा। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन चौकन्ना रहा। दोपहर बाद मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हुआ, पोस्टमार्टम टीम में शामिल डाक्टरों ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद देर शाम वज्र वाहन के साथ मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 वाहनों का काफिला गाजीपुर रवाना हुआ। मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार सुबह सुपुर्द-ए -खाक किया जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारी पल-पल पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पत्नी पर 75 हजार का इनाम, एक बेटा जेल में, दूसरा फरार जानिए मुख्तार के परिवार का क्या है बैकग्राउंड
आपको बताते चलें कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की कल गुरुवार को बांदा जिला कारागार में अचानक तबियत बिगड़ गई थी, उन्हें देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ मुख्तार अंसारी ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, इसके साथ ही बांदा, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ जिलों की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही थी।
मुख्तार अंसारी के शव का शुक्रवार को बांदा जिला पोस्टमार्टम हाउस में गठित डॉक्टरों की टीम द्वारा वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करवाया गया। शुक्रवार दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम चला। पोस्टमार्टम के बाद लिखा पढ़ी की कार्यवाही पूरी होने के बाद मुख्तार का शव लेकर एंबुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना हुई।
बांदा से एम्बुलेंस के द्वारा गाजीपुर ले जाए जा रहे शव एम्बुलेंस के साथ एक और एंबुलेंस तथा 2 वज्र वाहन समेत अन्य 25 वाहन शामिल है। 26 वाहनों का यह काफिला बाँदा से गाजीपुर तक 400 किमी की दूरी तय करेगा। प्रत्येक जिले से काफिले के गुजरने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफिले पर नजर रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।
बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में शव ले जा रहे काफिला की एंट्री होगी। शव ले जा रहे काफिला कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा। काफिले में परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही है। काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी आदि मौजूद हैं।
सुबह नमाज के बाद मुख्तार का शव होगा सुपुर्द-ए-खाक
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात गाजीपुर स्थित आवास पर पहुंचेगा। गाजीपुर एसपी ने बताया कि गाजीपुर में जनजीवन सामान्य है, सभी प्रकार के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उधर मुख्तार के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि मुख्तार अंसारी के शव को कल शनिवार सुबह 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा।
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए विधायक पुत्र अब्बास को नहीं मिली पेरोल
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का विधायक पुत्र अब्बास अंसारी जेल में बंद है। विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल करवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेरोल अर्जी शुक्रवार को दी गयी थी। एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में अर्जी पर सुनवाई होनी थी।
लेकिन शुक्रवार को जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच नहीं बैठी। जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच के मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच पर ट्रांसफर कर दिए गए। लेकिन जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया। इस वजह से मुख्तार के परिवार की पेरोल अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी है।