- डायरेक्टर BSNLने निजी कंपनी इंजीनियरों संग आम्बा का किया सर्वे, कहा जल्द लगेंगे निजी कंपनी के टॉवर… देखें Video
- डायरेक्टर BSNL बोले मात्र 4 किलोमीटर फाइबर केबल के लिए नही लग पा रहे निजी कंपनी के टॉवर
- नेटवर्क वाले गांवों से हवाई दूरी अधिक बना टॉवर लगने के रुकावट का कारण, फाइबर केबल ही विकल्प
Director BSNL conducted survey of Amba with private company engineers : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे आम्बा न्याय पंचायत के लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बाद प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में है। इसी के तहत डायरेक्टर BSNLने निजी कंपनी के इंजीनियरों संग आम्बा क्षेत्र का सर्वे किया। डायरेक्टर BSNL ने कहा मात्र 4 किलोमीटर फाइबर केबल के लिए निजी कंपनी के टॉवर कहा नही लग पा रहे हैं, नेटवर्क वाले गांवों से टावर की हवाई दूरी अधिक है यही मुख्य समस्या है, ऐसे में फाइबर केबल ही विकल्प है। शीघ्र ही समस्या को दूर कर क्षेत्र के लोगों को नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सूनी हुई कतर्नियाघाट की नदियां और ताल, वतन लौटे विदेशी परिंदे
सोमवार को दूरसंचार विभाग के डायरेक्टर ग्रामीण परमात्मा राय व डिप्टी डायरेक्टर ग्रामीण रवि कुमार ने बीएसएनएल व निजी कंपनी के मैनेजरों व इंजीनियरों के साथ न्याय पंचायत आम्बा के चारों ग्राम पंचायत आम्बा, विशुनापुर, फकीरपुरी और बर्दिया का सर्वे किया। इस दौरान सर्वे टीम ने अलग-अलग गांवों में ग्राम प्रधानों व स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर नेटवर्क सम्बंधित उनकी समस्याएं सुनी जिसमें लोगों ने एक सुर में निजी कंपनी का टॉवर लगाने की मांग की है।
डायरेक्टर परमात्मा राय ने बताया कि गांव में बीएसएनएल का टॉवर लगा हुआ है, जिससे लोगों का काम नही चल पा रहा है लोगों की मांग निजी कंपनी के टॉवर लगाने की है इन चारों गांवों में अलग-अलग टॉवर लगाए जाने की जरूरत है। जिसको लेकर गांव का क्षेत्रफल व जनसंख्या के हिसाब से रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसे दूर संचार विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपकर यहां इन चारों गांव में अलग-अलग निजी टॉवर लगाए जाने की कार्यवाही की जाएगी ताकि जल्द से जल्द लोगों की समस्याएं दूर हो सके।
इस दौरान मो. हलीम इंजीनियर एयरटेल, मोहम्मद कलीम इंजीनियर वोडाफोन आईडिया लिमिटेड, नीरज कुमार मैनेजर जियो, प्रशांतसागर गुप्ता जेटीओ बीएसएनएल, मानीष त्रिपाठी जेटीओ बीएसएनएल, श्यामलाल प्रधान बर्दिया, बसंतलाल प्रधान विशुनापुर, इकरार अंसारी प्रधान आम्बा, बेचन चौधरी, सरवन चौधरी, दिलीप कुमार, अजय चौधरी, अकबर अली, हनुमान, उमेश चौधरी, विनोद कुमार आदि माजूद रहे।
विधायक प्रतिनिधि ने कहा जल्द लगेगा निजी कंपनी का टॉवर
4 किलोमीटर फाइबर पड़ने के बाद लग सकता है टॉवर… देखें Video
निजी कंपनियों के इंजीनियर की माने तो न्याय पंचायत आम्बा के चारों गांव की दूरी नेटवर्क वाले अन्य गांवों से अधिक है, तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पड़ती है ऐसे में हवाई लिंक के माध्यम से नेटवर्क टॉवर को कनेक्ट करना मुश्किल है वहीं दूसरा विकल्प फाइबर केबल के माध्यम से इन गांवों में टॉवर लग सकता है. जिसका परमीशन वन विभाग द्वारा न दिए जाने की बात सामने आई है। जबकि सेंक्चुरी क्षेत्र में गिरिजापुरी बिछिया होते हुए मिहीपुरवा तक लगभग 45 किलोमीटर फाइबर जंगल के बीच पड़ चुकी है। बिछिया बैरियर से महज 4 किलोमीटर आम्बा-बर्दिया के लिए फाइबर केबल की रुकावट की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें : सूनी हुई कतर्नियाघाट की नदियां और ताल, वतन लौटे विदेशी परिंदे