- घूंघट में अस्पताल पहुंची IAS अफ़सर ने बदहाली देख लगायी जिम्मेदारों की क्लास
- सदर फिरोजाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम ने लिया एक्शन तो मचा हड़कंप
IAS officer reached the hospital in veil after seeing the plight and organized a class for those responsible : फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है, यहां पर एक महिला आईएएस (IAS) ऑफिसर ने सदर तहसील क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घूंघट में पहुंचकर अस्पताल की बुनियादी स्थिति का जायजा लिया इसके बाद जिम्मेदारों की क्लास लगाई। इस तरह से एक्शन लेने वाली आईएएस अफसर और कोई नहीं 2021 बैच की कृतिराज हैं। आईएएस अफसर के इस तरह से एक्शन लेने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति रही।
यह भी पढ़ें : जयमाल के बाद दुल्हन ने फेंका सिंदूरदान तो दूल्हा बारात लेकर लौट गया वापस
आपको बताते चलें कि ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला आईएएस (IAS) अफ़सर कृति राज फिरोजाबाद जिले के सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/SDM के पद पर तैनात हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज के अंदाज की चारों तरफ चर्चा तो है ही उनके वाले औचक निरीक्षण की चर्चा खूब हो रही है। मंगलवार को महिला आईएएस (IAS) अफ़सर कृति राज ज्वांइट मैजिस्ट्रेट की हैसियत से औचक निरीक्षण करने सदर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई।
ज्वांइट मैजिस्ट्रेट ने आम महिला मरीजों की तरह घूंघट में लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं। शुरूआत में उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया। लेकिन जब बदहाल व्यवस्था पर घूंघट में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एक्शन लेना शुरू किया तब हड़कंप मचा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बादल व्यवस्था पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिम्मेदारों को खूब लताड़ा। अव्यवस्था के बीच ही चारों तरफ गंदगी फैली मिली, अस्पताल की अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं मिली, इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चेतावनी भी दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण के दौरान जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM मैडम हैं, तो फिर क्या वहाँ तो मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए। चारों तरफ अफरा तफरी और हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। हर कोई अपने बचाव में जुटा नजर आया।
यह भी पढ़ें : जयमाल के बाद दुल्हन ने फेंका सिंदूरदान तो दूल्हा बारात लेकर लौट गया वापस