- बहराइच के विकास के साथ एथलेटिक्स खेलों को दें बढ़ावा, समूहों को दिलाएं ऋण : बृजभूषण शरण सिंह
Along with the development of Bahraich, promote athletics and provide loans to groups: Brij Bhushan Sharan Singh : बहराइच। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की समीक्षा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास भवन सभागार में सांसद ने बहराइच के विकास के साथ एथलेटिक्स खेलों को भी बढ़ावा देने पर बल दिया, सांसद ने कहा कि और स्वयं सहायता समूह का गठन कर गठित समूहों को ऋण दिलाएं जिससे समूह के सदस्य रोजगारी बन सके।
यह भी पढ़ें : घर से निकली दो नाबालिग बहनों को अगवाकर गैंग रेप के बाद हत्या, शव पेड़ से लटकाया
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत माह जनवरी 2024 तक 4806 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। सांसद श्री सिंह ने निर्देश दिया कि समूहों की संख्या को बढ़ाया जाय तथा समूहों को एमएसएमई में पंजीकरण कराकर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाय। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिया कि सेवायोजित होने वाले लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी प्रदान की जाय।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान डीएफओ को निर्देश दिया गया कि नई नियमावली के अनुसार वन क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु एनओसी जारी कराएं तथा आगामी बैठकों में डीएफओ श्रावस्ती को भी आमंत्रित किया जाय। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्त वंचित पात्र लाभार्थियों को पेंशन से आच्छादित किया जाय।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के करते हुए पता चला कि निर्धारित लक्ष्य 16484 के सापेक्ष 16366 लाभार्थियों को प्रथम किश्त और 14769 को द्वितीय तथा 9974 लाभार्थियों को तृतीय किश्त की धनराशि भेजी गई। सांसद ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि औपचारिकताएं पूर्णकर शेष लाभार्थियों के खातों में भी शीघ्र ही धनराशि भेज दी जाय।
रिसिया पार्क में स्थापित केला टीशू कल्चर लैब की प्रगति की जानकारी सांसद बहराइच ने एवं विधायक पयागपुर ने केला उत्पादन के क्षेत्रफल व केला बिक्री की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। सांसद कैसरगंज ने निर्देश दिया कि जीवा अमृत तैयार करने वाले अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाय जिससे जिले में जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके।
पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा निर्देश दिये गये कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का समय से मरम्मत कराया जाय। कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबन्धन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।
बैठक के दौरान पशु पालन एवं डेयरी विकास, निराश्रित गौवंशो को संरक्षित करने तथा अस्थाई गौ आश्रय स्थलों को स्थायी गौ आश्रय स्थलों की भांति विकसित करने के सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी समीक्षा की गयी।
इस दौरान सांसद श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं। बिना भेदभाव के सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने अभार जताते हुए आश्वस्त किया कि अध्यक्ष की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों तथा जनप्रतिनिधियों के सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार ने किया। इससे पूर्व बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यहाँ देखें Video 👇
बैठक में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह डीएम मोनिका रानी, एसपी वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीएफओ बहराइच संजय कुमार व कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : घर से निकली दो नाबालिग बहनों को अगवाकर गैंग रेप के बाद हत्या, शव पेड़ से लटकाया