- अमेरिका से रामलला के लिए आये सात स्वर्ण वाहन, एनआरआई वसावी एसोसिएशन यूएसए ने भेजा उपहार
अयोध्या। प्रभु श्रीरामलला के मंदिर निर्माण के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से गिफ्ट आने का सिलसिला जारी है। प्रभु रामलला के मंदिर निर्माण की खुशी दुनिया भर में दिख रही है। इसको लेकर सात समंदर पार अमेरिका से भी प्रभु रामलला के लिए विशेष गिफ्ट आया है।
यह भी पढ़ें ☞ जयमाल स्टेज पर बैठा दूल्हा करता रहा दुल्हन का इंतजार, नहीं आई दुल्हन
अमेरिका से प्रभु रामलला को जो गिफ्ट भेजा गया है उसमें सोने से बने 12 वाहन प्रभु रामलला को गिफ्ट किए गए हैं। इसमें गज वाहन से लेकर गरुड़ वाहन तक शामिल हैं। प्रभु रामलला का स्वर्ण सिंहासन भी भेजा गया है। वहीं कल्पवृक्ष स्वर्ण मॉडल भी आया है। एनआरआई वसावी एसोसिएशन यूएसए की ओर से यह सभी गिफ्ट रामलला को भेजे गए हैं।
रामलला को भगवान विष्णु के अवतार के रूप में माना जाता। भगवान श्री हरि के इस मानव अवतार में प्रभु श्रीराम ने मर्यादा की सीमा का निर्धारण किया। उनकी मर्यादाओं के दायरे से परे जाने को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है। प्रभु रामलला को भेजे गए वाहनों में सार्वभौम वाहनम भी शामिल है। कहते हैं कि क्षीरसागर इसी वाहन पर लेटकर भगवान श्रीहरि अपनी कानी उंगली पर विश्व को थामे हुए हैं।
प्रभु श्रीरामलला को भेजे गए वाहनों में कई अन्य वाहनों को भी शामिल किया गया है। इसमें भगवान विष्णु की सवारी गरुड़ भी शामिल हैं। गरुड़ को पक्षीराज का दर्जा प्राप्त है। कहा जाता है कि भगवान श्री हरि का वाहन गरुड़ ध्वनि और प्रकाश की गति से भी तेज उड़ान भर सकता है। इस कारण भगवान विष्णु ने उन्हें अपने वाहन के रूप में चुना था।
अयोध्या के लिए आठ और फ्लाइट शुरू
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रतिदिन पूरे देश से करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। लोगों के आवागमन को और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या के लिए आठ और फ्लाइट शुरू की है। स्पाइस जेट ने आठ नए मार्गों पर उड़ानों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हवाई सेवा की शुरुआत करते हुए नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है।
- सीएम योगी ने नागरिक विमानन मंत्री के प्रति जताया आभार
आपको बता दें कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है। इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। 30 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। 6 जनवरी से यहां इंडिगों की हवाई सेवा की शुरुआत हो गई थी। पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या आई थी। इसके बाद 11 जनवरी को अहमदाबाद से अयोध्या फ्लाइट आई। 10 जनवरी को अयोध्या से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक फ्लाइट का आवागमन होता है।
बसंत पंचमी से हनुमानगढ़ी पर चढ़ेगा सिर्फ देशी घी का लड्डू
राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामनगरी अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की व्यवस्थाएं भी बदल रही हैं। हनुमानगढ़ी में अब केवल शुद्ध देशी घी के लड्डू का ही प्रसाद चढ़ेगा। प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर हनुमानगढ़ी अखाड़ा ने व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था आगामी बसंत पंचमी से लागू की जाएगी।
- प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर हनुमानगढ़ी के संतों व व्यापारियों ने लिया निर्णय
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन के दौरान प्रसाद की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा था। उसके बाद हनुमानगढ़ी अखाड़ा आगे आया और देर शाम चारों पट्टी के महंत, व्यापारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की है। तय हुआ कि अब केवल देशी घी के लड्डू ही प्रसाद रूप में स्वीकार किए जाएंगे। व्यापारियों के पास जो पुराना स्टॉक बचा है, उसे खत्म करने के लिए बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें ☞ जयमाल स्टेज पर बैठा दूल्हा करता रहा दुल्हन का इंतजार, नहीं आई दुल्हन