- गोंडा के करनैलगंज इलाके में दगते रहे गैस सिलेंडर दौड़ती रही ट्रक… देखें video
Gas cylinders kept burning in Colonelganj area of Gonda, trucks kept running… watch video : गोंडा। लखनऊ से रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की खेप गोंडा ले जा रहे ट्रक में शुक्रवार सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई। ट्रक पर लदे गैस सिलेंडर दगते रहे और ट्रक दौड़ती रही, ट्रक चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। हादसा कितना भीषण रहा इसका अंदाजा इसी से लग सकता है कि लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गैस सिलेंडर हवा में उछलकर दगते रहे। सूचना पाकर गोंडा के करनैलगंज और बहराइच जरवल रोड थाने की पुलिस ने पहुंच कर गोंडा मार्ग को सील कर कई घंटे आवागमन रोके रखा। हादसे के चलते दोपहर बाद मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।
यह भी पढ़ें : बहराइच में खेत के किनारे गयी बालिका को तेंदुआ ने बनाया निवाला… देखें Video
इससे मार्ग पर अपना तफरी की स्थिति बन गई, ट्रक ड्राइवर ने एक जगह सुनसान देखकर ट्रक से छलांग लगा दी जिससे दग रहे गैस सिलेंडर भरा धू-धू कर जल रहा ट्रक सड़क के एक और जाकर खाई में पलट गया, ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। ट्रक पलटने के बाद भी रह रहकर गैस सिलेंडर फटने के धमाके सुनाई पड़ते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग डेढ़ किलोमीटर परिक्षेत्र में गैस सिलेंडर बिखरे पड़े हैं।
इस घटना के चलते गोंडा लखनऊ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, आसपास गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, घटना की सूचना पाकर बहराइच और जरवल रोड थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके चलते मौके पर किसी को जाने नहीं दिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई है।
जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बहराइच की तरफ से और करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने गोंडा की तरफ से आवागमन को पूरी तरह बंद करवाया इसके चलते वाहनों जाम लगा रहा।घटनास्थल से ढाई किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। दोपहर बाद मार्ग पर पूरी तरह आवागमन बहाल हो सका।
यहां देखें Video 👇
कैसे लगी आग नहीं पता पता चल सका कारण
ट्रक पर लदे गैस सिलेंडरों में आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ट्रक चालक अभी नहीं मिला है, शायद घटना के डर के चलते वह फरार हो गया है उसकी भी तलाश हो रही है, जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में खेत के किनारे गयी बालिका को तेंदुआ ने बनाया निवाला... देखें Video