- महिला अधिकारी से बोला बाबू या तो एक रात साथ में सो जाओ या फिर दो 40 हजार रुपए तब मिलेगी सैलरी
UPKeBol : हापुड़। योगी सरकार में सरकारी पद पर आसीन महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हापुड़ के शिक्षा विभाग में देखने को मिला है। यहाँ बीएसए ऑफिस के एक बाबू पर जिला समन्वयक से 40 हजार रिश्वत मांगने या एक रात साथ गुजारने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हाथियों के हमलों से बचाव एवं फसलों की सुरक्षा पर हुआ गहन मंथन
मिली जानकारी अनुसार बीएसए आफिस में तैनात रही पूर्व जिला समन्वयक (डीसी) द्वारा बाबू के विरुद्ध दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबू ने उनसे एक रात साथ बिस्तर पर गुजारने या फिर 40 हजार रुपए देनें की डिमांड पर ही सैलरी निकालने की शर्त रखी, इंकार करने पर मारपीट व अश्लील हरकतें की।
जिला समन्वयक का कहना है कि लिपिक की इस हरकत पर जब वह अपने पति के संग ऑफिस पहुंची तो ऑफिस में पति के सामने लिपिक ने मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जिसकी वीडियो पुलिस में जमा करवाई गई है। मामले से ख़फ़ा जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
- आरोपी बाबू पर दर्ज हुआ मुकदमा, जिलाधिकारी नाराज दिए जांच के आदेश
आपको बताते चलें माध्यमिक शिक्षा विभाग में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात महिला अधिकारी ने थानें में दर्ज कराए गए मुकदमें में लिखा है कि वह जिला समन्वयक के पद पर समग्र शिक्षा माध्यमिक विभाग डीआईओएस हापुड़ में कार्यरत है। उसका अगस्त 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 5 माह का अवशेष वेतन एक वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी प्राप्त नहीं हुआ।
जिला समन्वयक का कहना है कि भुगतान कराने के लिये बीएसए कार्यालय में तैनात लेखाकार राहुल लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। 10 जनवरी 2024 को शाम करीब 3 बजे वह अपने पति सचिन के साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी से अवशेष वेतन देयक सम्बन्धित भुगतान कराने हेतु मिलने गयी तो लेखाकार राहुल ने उसके साथ बदतमीजी की और उसके साथ अश्लील हरकत की। जिसकी वीडियो फुटेज है।
राहुल बाहर से दो अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्ति बुलाकर ले आया। जिन्होंने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी बाबू पर एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी बाबू राहुल ने कहा था कि तुम्हारी समस्या समाधान के दो रास्ते है या तो दस प्रतिशत के चालीस हजार रुपये दो या अपनी एक रात मुझे दे दो।
उधर आरोपी बाबू ने भी पूर्व में डीसी के पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हाथियों के हमलों से बचाव एवं फसलों की सुरक्षा पर हुआ गहन मंथन