वाराणसी। भगवान शिव की नगरी काशी देश विदेश के पर्यटकों के साथ ही फिल्म अभिनेता भी लगातार पहुंच रहे हैं। सभी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर अपने को धन्य मान रहे हैं। बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर वाराणसी पहुंचे, सुबह उन्होंने वाराणसी में स्थित संकट मोचन मंदिर में पहुंचकर बजरंगबली के सामने हाजिरी लगाते हुए सुख समृद्धि और देश में अमन चैन की कामना की। श्रद्धा भाव से बजरंगबली का जयकारा भी लगाया, दर्शन पूजन कर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा मैं अब काफी शांति महसूस कर रहा हूं।
बॉलीवुड के चर्चित फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे उन्होंने विधि विधान से संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन और अर्चन किया। इस दौरान फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस के नवान्ह पारायण पाठ में भी श्रद्धा भक्ति से शामिल हुए।
दर्शन पूजन करने के पश्चात बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई और मंदिर में चल रहे नवान्ह पारायण पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।
आपको बता दें कि नवान्ह पारायण पाठ के तीसरे दिन बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने सस्वर पाठ किया। प्रातः काल नवान्ह पारायण पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया। पाठ के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।