Bahraich News : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। क्षेत्र निवासी एक युवक ने आधी रात तक मोबाइल फोन पर बात किया, बात करते-करते अपने कमरे में पहुंचा और फांसी के फंदे पर झूल गया। परिवार के लोगों को सुबह घटना की जानकारी हुई तब कोहराम मचा। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फांसी लगाने वाले युवक की शादी 6 दिन बाद होनी थी, युवक के इस कदम से परिवार की खुशियां गम में तब्दील हो गई है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के 11 विभागों को राजस्व वसूली में डीएम मोनिका रानी ने दी सुधार की चेतावनी
मोबाइल फोन पर बात करते-करते फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान देने का चौंकाने वाला मामला बहराइच जिले के कैसरगंज थाना अंतर्गत कस्बा कैसरगंज का है। नगर क्षेत्र निवासी पिता मुबीन ने बताया कि उसके पुत्र 25 वर्षीय मोनिश की शादी जिले के हुजूरपुर थाना अंतर्गत डिहवा गांव निवासी युवती से तय हुई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। आगामी 25 दिसंबर को बेटे मोनिश का निकाह होना था। पूरा परिवार काफी खुश था।
पिता मुबीन ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात को मोनिश किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। वह द्वार पर ही अलाव के पास था, लेकिन रात 12 बजे के आसपास उठकर मोबाइल पर बात करते हुए अपने कमरे में चला गया। इसके बाद मोनिश ने कमरा बंद कर लिया। पिता ने कहा कि उसकी रोज की आदत थी इसके चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया। कमरे के अंदर वह बात करते हुए फांसी के फंदे पर झूल गया।
सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के लोगों ने मोनिश को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर तो मोनिश का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। यह देख परिवार के लोग चीख के पड़े, आस पड़ोस के लोग भी घर के लोगों को विलखते हुए देखकर दौड़े।
घटना की जानकारी पाकर कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने मोबिन के घर पहुंचकर मोनिश के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मोबाइल पर किससे बात कर रहा था मोनिश?
रात में मोनिश किससे फोन पर बात कर रहा था, और उसने फांसी किस बात पर लगायी यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। मृतक किससे बात कर रहा था, क्या बात करने वाले ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया या युवक ने खुद आत्महत्या की है इसका भी जांच में खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच के 11 विभागों को राजस्व वसूली में डीएम मोनिका रानी ने दी सुधार की चेतावनी