अयोध्या। अगहन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले सीता-राम विवाहोत्सव के साथ रामनगरी की आस्था रविवार को फलक पर पहुंची। पांच राज्यो पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश राजस्थान, वाराणसी के बैंड बाजो के साथ सजे-धजे हाथी, घोड़े व सतरंगी आतिशबाजी से रामविवाह की अलौकिक छटा मनोहारी रही। वाराणसी की प्रसिद्ध शहनाई दसरथ महल में गूंजने लगीं। भक्त भगवान की बारात निकलने से पहले झूमते दिखे।
यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर सजा विशेष कीर्तन दरबार
रामभक्तों की शीर्ष पीठ कनक भवन, रंगमहल, मणिरामदास जी की छावनी, दशरथ महल बड़ा स्थान, जानकी महल, लक्ष्मण किला, राम वल्लभाकुंज, हनुमानबाग, रामहर्षणकुंज, विअहुती भवन, रसमोदकुंज समेत कई मंदिरों में विवाहोत्सव से जुड़ी रस्में निभाई गई। कनकभवन में शाम को पट खुलने के साथ भगवान राम के विग्रह पर सज्जित मौर व सीता के विग्रह पर मौरी दर्शनार्थियों को उत्सव की भावधारा से भिगो रही थी।
यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर सजा विशेष कीर्तन दरबार