अयोध्या। श्री रघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है, जय बजरंगी-जय हनुमान, वंदे मातरम जय श्रीराम। यह गीत प्रदेश और देश में अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का माहौल बनाने के लिए गांव-गांव, गली-गली बजेगा। गीत को संघ और श्री राम मंदिर ट्रस्ट के जिम्मेदारों की ओर से हरी झंडी मिल गयी है।
यह भी पढ़ें : पांच हजार रुपये के लिए घोट दिया मां का गला फिर लाश सूटकेस में रखकर पहुंच गया प्रयागराज
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में राममय माहौल बनाने के लिए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तय कर रहा है। इसी के तहत संघ ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान गीत भी निर्मित किया है। श्री रघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है… निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है… जय बजरंगी जय हनुमान, वंदे मातरम जय श्रीराम… इस गीत के माध्यम से पूरे देश में राममय माहौल बनाने के साथ ही उत्सव मनाने की भी अपील रामभक्तों से की जा रही है।
इस गीत के साथ ही अक्षत वितरण कार्यक्रम भी गांव, शहर और कस्बों में शुरू हो गया है। तैयारी को गति देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को धनघटा मुख्यालय स्थित पुरानी तहसील बाग में संपन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जन संपर्क अभियान रहा, इसके साथ ही तैयारी के अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रचारक राजीव नयन ने तैयारी के विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : पांच हजार रुपये के लिए घोट दिया मां का गला फिर लाश सूटकेस में रखकर पहुंच गया प्रयागराज