Top News Bahraich : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित पांच बहुमंजिला व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चलेगा। नियतप्राधिकारी न्यायालय बहराइच के इस फैसले से प्रतिष्ठान स्वामियों में अफरा तफरी मच गयी है वहीं शहर के अन्य बहुमंज़िला प्रतिष्ठान मालिकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। नियत प्राधिकारी न्यायालय बहराइच द्वारा जिन प्रतिष्ठान भवनों को ढहाने का आदेश किया गया है, वह सभी बहुमंजिला प्रतिष्ठान नामी गिरामी व्यवसाईयों के हैं।
यह भी पढ़ें : पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर जेब में सुसाइड नोट रख फंदे पर झूला सनकी पति
बहराइच शहर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इस बीच जिला प्रशासन की ओर से एक ऐसा फैसला सोमवार को सार्वजनिक किया गया जिससे शहर में हड़कंप मच गया है, जिला प्रशासन की इस फैसले के बाद खासकर शहर के व्यवसाईयों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला शहर क्षेत्र में स्थापित नामीगिरामी प्रतिष्ठानों को लेकर है। जिला प्रशासन के नियत प्राधिकारी न्यायालय की ओर से सोमवार को शहर के पांच प्रतिष्ठित व्यावसायिक भवनों को मानक और मानचित्र के अनुरूप निर्मित न होने के साथ ही भवनों के पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते धराशायी करने का आदेश दिया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किये जाने एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण नगर में स्थित 5 व्यावसायिक भवनों के विरूद्ध धराशायी आदेश पारित हुआ है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बहराइच शहर के सिविल लाइन स्थित होटल पाल, इन्दिरा गांधी स्टेडियम के निकट स्थित ट्रेन्डस, डिगिहा तिराहा स्थित मेगा शाप व गोंडा रोड पर स्थित सिटी कार्ट के खिलाफ धराशायी आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मालिकों को नोटिस जारी कर दी गई है।
बहराइच शहर के 05 व्यावसायिक भवनों के विरूद्ध पारित धराशायी आदेश के बाद प्रतिष्ठान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं शहर के अन्य बहु मंजिला इमारत के प्रतिष्ठान मालिक भी सकते में है। माना जा रहा है की नियत प्राधिकारी न्यायालय के इस फैसले को व्यावसायिक प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा अग्रिम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
बहराइच शहर के इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर चलेगा बुलडोजर
- सिविल लाइन स्थित होटल पाल
- भारत संचार निगम लिमिटेड के निकट स्थित होटल रीजेन्सी
- इन्दिरा गांधी स्टेडियम के निकट स्थित ट्रेन्डस
- डिगिहा तिराहा स्थित मेगा शाप
- सिटी कार्ट
यह भी पढ़ें : पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर जेब में सुसाइड नोट रख फंदे पर झूला सनकी पति