UPKeBol : सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को पौत्र के रोने पर गुस्सा बाबा नहीं पौत्र और बहू को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है, पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस मामले में मृतका के पिता ने मृतका के पिता ने बेटी के सुसर, सास, पति एवं गांव के ही एक युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।
आपको बताते चलें कि सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र के देविरया गांव निवासी कमलाकांत का पोता 2 वर्षीय आयुष अचानक रोने लगा। पोते को रोता देख कमलाकांत अगा बबूला हो गया और अपने पोते व बहू शिखा पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बाबा के हमले में पोता आयुष की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल बहू शिखा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया।
घटना की सूचना पाकर एसपी चक्रेश मिश्रा, सीओ यादवेन्द्र यादव, थानाध्यक्ष तालगांव मौके पर पहुंच गए। एसपी के निर्देश पर दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि मृतका के पिता ने सुसर कमालकांत, सास मायावती, पति अक्षय कुमार व गांव निवासी राजू के विरुद्ध तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी कमालकांत को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सास मायावती को भी हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे गांव में हडकंप मच गया है। पूरे क्षेत्र में चर्चाओं की बाजार गर्म है। पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला कमलाकांत मानसिक रूप से असंतुलित है।
तो सास के अवैध संबंधों में बाधक थी बहू
बहू व पोते की हत्या करने वाले कमलाकांत को पुलिस मानसिक रुप से असंतुलित बता रही है लेकिन ग्रामीणों में डबल मर्डर को लेकर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि मृतका की सास मायावती का गांव के निवासी राजू से अवैध सबंध थे। वह अक्सर उसके घर मिलने आता था। जिसको लेकर बहू शिखा व उसकी सास से आए दिन विवाद होता था। मायावती अक्सर अपने पति को बहू को मारने के लिए उकसाया करती थी। मृतका के पिता ने भी इस मामले का जिक्र अपनी तहरीर में किया है।
सभी बिंदुओं पर की जा रही है जांच : एसपी
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला है कि तालगांव के देवरिया गांव निवासी कमलाकांत मानसिक रुप से असुतंलित है। शुक्रवार को सुबह उसका पोता रोने लगा जिससे वह आक्रोशित हो गया और अपनी बहू व पोते पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें बहू व पोते की मौत हो गई। सुसर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता की ओर से भी तहरीर दी गई है तहरीर के बिंदुओं को भी ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पीने के शौक़ीनो को यहां रात भर परोसी जाती है बीयर, पुलिस भी नहीं करती दखलन्दाजी