UP Board Exam 2024 Date Sheet Released: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की डेट घोषित कर दी गई। यूपी बोर्ड के कक्षा 10 एवं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल निर्धारित तिथि से शुरू हो जाएंगी। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 3.76 लाख छात्र परीक्षा में कम है। इस घटी संख्या को पिछली बार आयोजित परीक्षा की सख़्ती माना जा रहा है। यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी किए जाने के बाद विद्यालयों में गहमा गहमी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाली 11 कंपनियां ब्लैकलिस्टेड
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2024 की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्र यूपी के विभिन्न विद्यालयों में पंजीकृत है। सचिव श्री शुक्ल ने कहा कि 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गयी है।
सचिव श्री शुक्ल ने बताया कि बोर्ड की ओर से तैयार किए गए टाइम टेबल के मुताबिक यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा डेट शीट (Time Table) को छात्र-छात्राएं UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं।
इस बार कम हो गए 3.76 लाख परीक्षार्थी
आपको बताते चले कि वर्ष 2023 में हुई UP Board परीक्षा में 59 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। लेकिन इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सिर्फ 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थी ही नामांकित है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल का कहना है कि परीक्षा में सख़्ती किए जाने के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी कम हुए हैं।
यहाँ देखें Date Sheet (Time Table UP Board Exam)👇
- हाईस्कूल :
- कुल विद्यार्थी : 29 लाख 47 हजार 324
- छात्र : 15 लाख 71 हजार 686
- छात्राएं : 13 लाख 75 हजार 638
- इंटरमीडिएट :
- कुल विद्यार्थी : 25 लाख 60 हजार 882
- छात्र : 14 लाख 12 हजार 806
- छात्राएं : 11 लाख 48 हजार 76
यह भी पढ़ें : बहराइच में रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाली 11 कंपनियां ब्लैकलिस्टेड