UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हुए हादसे का कारण अंधेरे में बोलेरो की चकाचौंध लगनें से बाइक का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। पुलिस नें मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें : श्री चित्रगुप्त मन्दिर का होगा सौंदर्यीकरण, निर्माण समिति के प्रमुख बने राजेश निगम
बाइक सवार दम्पति रविवार देर शाम को घर लौट रहे थे। शाम 7:30 बजे के आसपास बाइक सवार जब बहराइच-लखनऊ मार्ग पर टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार बोलेरो आ गयी। अंधेरे में बोलेरो की चकाचौंध लगने से बाइक अनियंत्रित हो गयी।
बाइक और बोलेरो में आमने सामने की टक्कर से चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को भी सूचना दी गयी, लेकिन तब तक बाइक सवार पति मुकेश की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दो वर्ष की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे के आसपास हादसा हुआ है। जिसमे एक युवक की मौत हुई है जबकि उसकी घायल पत्नी और दो वर्ष की बेटी को अस्पताल पहुँचाकर भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर नें कहा कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : श्री चित्रगुप्त मन्दिर का होगा सौंदर्यीकरण, निर्माण समिति के प्रमुख बने राजेश निगम