Shameful act of teacher with innocent student in Lakhimpur : UPKeBol : लखीमपुरखीरी। यूपी के लखीमपुर जिले से एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आ रही है। मांटेसरी स्कूल के शिक्षक ने महज 500 रुपये बकाया फीस के लिए स्कूल में पहले छात्र को लात घुसों से पीटा फिर सड़क किनारे बैठे नाई के पास ले जाकर छात्र का सिर मुंडवा दिया। इसके बाद पूरे बाजार में छात्र को घुमाया। इस मामले में छात्र की नानी की तरफ से स्कूल के शिक्षक को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी गई है। लेकिन लखीमपुर खीरी पुलिस सुलह समझौता करवाने पर आमादा है, जबकि पीड़ित पारिवारी जनों का कहना है कि उन्हें सुलह समझौता नहीं सिर्फ न्याय चाहिए।
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद की जीभ में कैंसर, उनकी जीभ काट देना चाहिये : महंत राजूदास
नानी के मुताबिक बीते गुरुवार को उसका नाती गुलशन स्कूल पढने गया था। तभी स्कूल के अध्यापक सचिन पुत्र धनीराम ने बकाया 500 रूपये फीस की मांग की। छात्र ने तत्काल फीस जमा न कर पाने की बात कही। यह भी कहा कि नानी ने अगले हफ्ते तक फीस देने को कहा है।
इसी बात पर आग बबूला शिक्षक सचिन ने स्कूल में ही गुलशन को बाल पकड़ कर घसीटा और लात घूसों से मारा। छात्र की निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के बावजूद शिक्षक का मन नहीं भरा वह छात्र गुलशन को पकड़ कर स्कूल के बाहर सड़क के किनारे बैठे नाई के पास ले गया और सिर के सारे बाल छिलवा कर मुंडा कर चौराहे पर घुमाने लगा। इसके कुछ देर बाद शिक्षक ने स्कूल ना आने की हिदायत देकर छात्र को भगा दिया।
महिला ने बताया कि उसका नाती घर पर रोते हुए आया तो पूछने पर सारी घटना बताई। इस पर शुक्रवार को जब गुलशन की नानी ने स्कूल जाकर शिक्षक सचिन से बात करने की कोशिश की तो शिक्षक सचिन ने महिला से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे भी धक्का मार कर स्कूल से भगा दिया।
इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर नाती और अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी है। महिला का कहना है कि अभी तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। महिला दो दिन से थाने के चक्कर लगा रही है।
थाने के बड़े साहब बना रहे सुलहसमझौते का दबाव
पीड़ित गोमती देवी ने बताया कि घटना की तहरीर शुक्रवार को दी थी, 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। महिला ने कहा कि थाने के बड़े साहब राजीनामा पर दस्खत करने का दबाव बना रहे हैं। बड़े साहब का कहना है कि शिक्षक अपना सर मुंडवा लेगा, पैर छू कर माफी मांग लेगा, कुछ पैसा चाहो तो पैसा भी दिला दूं। ऐसे में ले देकर मामला रफा-दफा करो। वहीं महिला का कहना है कि वह सुलह समझौता नहीं चाहती बल्कि न्याय चाहती है।
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद की जीभ में कैंसर, उनकी जीभ काट देना चाहिये : महंत राजूदास