UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। घटना नानपारा कोतवाली अंतर्गत कुर्मिनपुरवा चौराहे के निकट नहर के पटरी के पास की है। महिला का लहूलुहान शव नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने फोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी करवाने के बाद पंचनामा कर महिला के शव को पोस्टमार्टम (अंत्यपरीक्षण) के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : प्रभु श्री राम सरकार की शरण में यूपी सरकार अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक, पास हुए 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव
आपको बता दें कि बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में नानपारा मिहीपुरवा मार्ग पर कुर्मिनपुरवा चौराहा स्थित है। इस चौराहे के पास से सरयू नहर गुजरती है। इस नहर की पटरी के पास घनी झाड़ियां उगी हुई हैं। नहर पटरी के पास गुरुवार दोपहर बाद प्रतिदिन की तरह लोग आ जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने नहर पटरी के किनारे एक 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखा। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। तत्काल राहगीरों ने कोतवाली नानपारा की पुलिस को महिला की लाश पड़े होने की सूचना दी।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लिया। पुलिस की जांच में मृतक महिला के शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। लग रहा है कि महिला की हत्या कर लाश को नहर पटरी के किनारे फेंका गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आसपास गांव के लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की गई लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से सुबूत एकत्रित किया है। उन्होंने बताया कि लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है। एसएचओ ने बताया कि मामले की सघनता से जांच शुरू की गयी है शीघ्र ही महिला की शिनाख्त कर महिला की हत्या का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : प्रभु श्री राम सरकार की शरण में यूपी सरकार अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक, पास हुए 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव