UPKeBol : बस्ती। जिले में चोरों को हौसले इतने बुलंद हैं कि वे आम आवाम को छोड़िए पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चौकाने वाली बात यह रही कि पुलिस के जेब से ही पुलिस लाइन में ही चोरों ने पर्स उड़ा दिया। इतना ही नहीं पर्स में मौजूद एटीएम कार्ड का प्रयोग करके चोर ने ₹50000 नगदी भी उड़ा दी। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घटना के बाद से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : किशोर की नादानी से बरेली से अयोध्या तक हाई अलर्ट, पुलिस महकमें में हड़कंप
मामला शहर क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन का है, यहां परिवहन शाखा में कार्यरत ज्ञानचंद्र यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होने कहा कि पुलिस लाइन स्थित उनके आवास में मरम्मत कार्य चल रहा था।
कार्य प्रतिसार निरीक्षक की ओर से ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था, इसी बीच दिन में नौ बजे वे आवास को खुला छोड़कर मेस में खाना खाने चले गए। वापस आकर बाजार जाते समय जब पैंट के जेब में हाथ डाले तो पर्स गायब मिला, जिसमें 1100 रूपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, एटीएम कार्ड व परिचय पत्र रखा था।
ज्ञानचंद ने बताया कि इतना ही नहीं चोर ने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके खाते से 50 हजार रूपए भी निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। घर में साफ सफाई और पुताई करने वालों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं लग सका है। इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।
इस घटना को जो भी सुन रहा है उसका यही कहना है कि जब पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है तब आम आदमी की सुरक्षा तो राम भरोसे है। वहीं कोतवाली पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए हाथ पांव मार रही है। जहां पर एटीएम कार्ड प्रयोग किया गया है वहां के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : किशोर की नादानी से बरेली से अयोध्या तक हाई अलर्ट, पुलिस महकमें में हड़कंप