- बहराइच में पत्नी के साथ प्रेमी को पाकर आगबबूला ड्राइबर पति ने प्रेमी का काट दिया गला
- रात में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमके पति ने वारदात को दिया अंजाम
बहराइच। जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला अपने प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलिया मना रही थी तभी महिला का पति आ धमका। पत्नी को कमरे में प्रेमी के साथ पाकर आगबबूला ड्राइबर पति ने पत्नी के प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छीना झपटी और बीच बचाव में पति-पत्नी भी घायल हो गए हैं। घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक प्रेमी के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और मुंबई से आए एक्सपर्ट ने ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं को दिए विभिन्न ब्यूटी टिप्स
कैसरगंज पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी हलीम अहमदाबाद में ट्रक ड्राइवर है, ड्राइवर की नौकरी होने के चलते हलीम अक्सर घर से बाहर ही रहता है। हलीम की पत्नी खतीबुन्निसा घर पर परिजनों के साथ रहती है। पति की गैर मौजूदगी में खतीबुंनिशा के प्रेम संबंध क्षेत्र के ही गुड्डू पुत्र सुलेमान के साथ बन गए। जिसके चलते पति की गैर मौजूदगी में अक्सर खतीबुंनिशा अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर रंगरेलियां मनाती थी।
रविवार रात को भी खतीबुंनिशा अपने प्रेमी गुड्डू के साथ घर पर थी तभी दरवाजे पर दस्तक हुई। परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक खतीबुंनिशा ने गांव के लोगों के होने की बात समझकर दरवाजा खोल दिया, लेकिन सामने पति को खड़ा देखकर खतीबुंनिशा सकते में आ गई।
पत्नी को दरवाजे पर सशंकित खड़ा देखकर पति हलीम तुरंत घर के अंदर पहुंचा तो कमरे में गुड्डू को देखकर आग बबूला हो उठा। गुस्सा पति ने पहले अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गुड्डू की लात घूसों से पिटाई की इसके बाद आंगन में पशुओं का हरा चारा काटने के लिए रखा धारदार बांका उठाकर गुड्डू के गले पर प्रहार कर दिया।
प्रेमी गुड्डू पर पति द्वारा बांके से हमला करता देख पत्नी खतीबुन्निसा ने बचाने का प्रयास किया तो छीना झपटी में खतीबुन्निसा और पति हलीम को भी चोटे आयी हैं। वहीं गले पर बांका लगने से गुड्डू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। महिला के अवैध संबंधों के चलते घटना होने का पता चला है, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और मुंबई से आए एक्सपर्ट ने ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं को दिए विभिन्न ब्यूटी टिप्स