- बहराइच में पूरी रात घाघरा नदी के टापू पर फंसे रहे लोग, मची रही अफरातफरी रेस्क्यू ऑपरेशन में 120 सुरक्षित निकाले…देखें Video
- भोर होते ही शुरू हुआ रेस्क्यू, एनडीआरएफ के साथ-साथ एसएसबी भी संभाल रही थी कमान
- घाघरा नदी के टापू से लगातार सुरक्षित निकाले गए चहलवा गांव के 120 ग्रामीण
उवेश रहमान /जुनैद खान : बहराइच। घाघरा नदी में टापू पर फंसे लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी रात प्रशासनिक अधिकारी हलाकान रहे। रात में शुरू हुए रेस्कयू ऑपरेशन के तहत 63 लोग पहले खेप में निकाल लिए गए थे, लेकिन घाघरा नदी के टापू पर फंसे लोगों की सुरक्षा को लेकर रात भर अफरातफरी मची रही। भोर होते ही रेस्क्यू शुरू हुआ, एनडीआरएफ के साथ-साथ एसएसबी भी कमान संभाल ली। भोर से सुबह तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में घाघरा नदी के टापू पर फंसे चहलवा गांव के 120 ग्रामीण सुरक्षित निकाले गए। डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते हुए रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया।
नेपाल में भारी वर्षा के चलते नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने वाली नदियों का जल स्तर शुक्रवार को अचानक बढ़ गया था। जलस्तर में बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज से घाघरा नदी में रिलीज हो रहा 2.45 लाख क्यूसेक पानी रहा। हालांकि अब जलस्तर में कमी आने लगी है, लेकिन नदी में टापू पर फंसे 100 से अधिक लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी रात प्रशासनिक अधिकारी हलाकान रहे।
रात में शुरू हुए रेस्कयू ऑपरेशन के तहत 63 लोग पहली खेप में निकाल लिए गए थे, लेकिन घाघरा नदी के टापू पर फंसे अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर रात भर अफरातफरी मची रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गिरजापुरी बैराज पर पूरी रात ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर मंथन करते रहे, अधिकारी स्वयं टापू पर फंसे ग्रामीणों से फोन पर बात कर उनकी स्थिति भी जानते रहे।
यहाँ देखें Video 👇
भोर होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, एनडीआरएफ के साथ-साथ एसएसबी भी कमान संभाल रही थी। घाघरा नदी के टापू पर फंसे चहलवा गांव के ग्रामीण सुबह होने तक घाघरा नदी के टापू से सुरक्षित निकाल लिए गए।
मामले की सूचना पाकर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला भी दलबल के साथ घाघरा नदी के तट पर चहलवा गांव पहुंच गई, उधर मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहले से ही पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर नजर रख रहे थे, एनडीआरएफ के साथ ही एसएसबी के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए थे । एसडीएम संजय कुमार व थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि घाघरा नदी के टापू पर पानी के बीच फंसे लोग ग्रामीणों के रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, 120 ग्रामीण और सुरक्षित निकल गए हैं जिन्हें घरों तक पहुंचा दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।