Nepal : नेपाल। नेपाल के लुंबिनी (रुपनदेही) जाने वाले मार्ग पर लुंबिनी सांस्कृतिक नगरपालिका-4, महुबरी के पास शनिवार प्रातः करीब 9 बजे एक स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक किशोरी घायल है। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया लेकिन घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया, जिससे बस जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिससे मार्ग पर आवागमन ठप रहा। नेपाल पुलिस मौके पर मुस्तैद है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 15 दिसंबर तक हो जाएगा रेडी : सीएम योगी
नेपाल के सीमावर्ती जनपद रुपनदेही एसपी भरत बहादुर विक ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे गैंडहवा गांवपालिका, सूर्यपुरा स्थित सिद्धार्थ बोर्डिंग स्कूल की बस संख्या लु.1क 1778 बच्चों को लाने के लिए स्कूल से निकली थी। स्कूल बस जब महुबरी के निकट पहुंची तभी मोटरसाइकिल संख्या लु. 37 प. 8482 को पीछे से टक्कर मार दी।
स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका वार्ड नं. 4 निवासी 21 वर्षीय मो. इरशाद और 16 वर्षीय रुबीना खातून की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रही 17 वर्षीय अफसाना खातून गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका इलाज भैरहवा के यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
- बच्चों को घर से लाने के लिए निकली थी स्कूल बस तब हुआ हादसा, चालक फरार, तलाश में जुटी नेपाल पुलिस
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगो की मौत होने से गुस्सा क्षेत्रीय लोगों ने स्कूल बस में आग लगा दी, जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार होने में सफल रहा, नेपाल प्रहरी उसकी तलाश कर रही है।
घटना से गुस्सा मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने दोनों मृतकों के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति रही। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के कारण सड़क खंड पर आवाजाही पूरे दिन प्रभावित रही।
ककरहवा रूपनदेही मार्ग पर हुआ है सड़क हादसा
आपको बता दे कि यह हादसा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के लुंबिनी (रुपनदेही) जिले में हुआ है। जिस मार्ग पर हादसा हुआ है वह मार्ग भारत के सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा से नेपाल के लुंबिनी (रुपनदेही) मार्ग को जोड़ता है। भारतीय मार्ग को जोड़ने के चलते पूरे दिन यातायात प्रभावित होने के कारण भारत के लोग भी नेपाल आ जा नहीं सके।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 15 दिसंबर तक हो जाएगा रेडी : सीएम योगी