- देवीपाटन मंडल में अधिक बिजली खर्च करने वालें 33 उपकेन्द्र चिह्नित
- पिछले वित्तीय वर्ष में इन उपकेन्द्रों में बढी लाइन हानि, उपकेन्द्रों की लाइन हानि कम करने की बनी कार्ययोजना
33 sub-stations that consume more electricity identified in Devipatan division : गोण्डा। देवीपाटन मंडल के 33 उपकेन्द्रों को क्षमता से अधिक बिजली खर्च करने पर चिह्निंत किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीते मार्च तक इन उपकेन्द्रों की जमकर लाइन हानि हुईं हैं। मंडल के कुल 112 उपकेन्द्रों में चिन्हित उपकेन्द्रों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। समीक्षा बैठकों में अधिक लाइन हानियों के खुलासे के बाद पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने नाराजगी जताई है, साथ ही चिह्नित उपकेन्द्रों की लाइन हानियों को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के फरमान जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में नई पारी की शुरुआत करेगी द हेल्पिंग हैंड, वन्यजीवों के संरक्षण के साथ लोगों को मिलेगा रोजगार
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि अधिकतम लाइन हानियों वाले दस उपकेन्द्रों के लिए प्रथम चरण में कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। संबंधित डिवीजनों के एक्सईएन के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। जिनमें 12 बिन्दुओं पर कार्य किया जाना है।
लाइन हानि की गणना में इनपुट इनर्जी व सोल्ड एनर्जी को पूरे वित्तीय वर्ष का चेक करके फीडर के मीटर में फीडर वाइज इनर्जी चेक होगी। उपकेन्द्र के सभी फीडर पर 11केवी के समस्त ट्रांसफार्मर की लाइन, ग्रामीण ट्रांसफार्मर, औद्योगिक ट्रांसफार्मर होने पर चिह्निंत करके प्रत्येक फीडर के प्रत्येक ट्रांसफार्मर वार रीडिंग होगी। खराब मीटरों को बदला जाएगा, जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं लगे,उनके यहां लगाए जाएंगे, लोड कम होने पर बढ़ाने आदि की कार्रवाई की जाएगी।
चिह्नित उपकेन्द्र व दस एक्सईएनों को जिम्मा
लाइन हानियों के लिये चिह्निंत उपकेन्द्रों के डिवीजनों को तय कर लिया गया है। उपकेन्द्रों में आवास विकास गोण्डा, तरबगंज तहसील, कटरा बाजार, मसकनवां, बहराइच जिले में बक्शीपुरा, महसी, पयागपुर, बलरामपुर टाउन, उतरौला आईडीपीएस, गिलौला शामिल हैं। इसके एक्सईएनों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
मुख्य अभियंता ने बताया कि इनमें वितरण खंड गोंडा-प्रथम के राधेश्याम भास्कर, वितरण खंड गोंडा- द्धितीय के विकास शर्मा, वितरण खंड करनैलगंज संदीप कुमार, मनकापुर के राहुल बर्नवाल, बहराइच-प्रथम के शैलेन्द्र कुमार, बहराइच-नानपारा के रंजीत कुमार, कैसरगंज के सौरभ निगम, बलरामपुर के बालकृष्ण, तुलसीपुर के विश्वास कुमार व श्रावस्ती के दिलीप कुमार को जिम्मेदारी मिली है।