- देखिए बहराइच में किस तरह अपने शिकार को लपेटकर जान निकाल लेता है अजगर… देखें Video
- बहराइच के थाना सुजौली में निकले विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़कर जंगल में छोड़ा
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल के थाना सुजौली क्षेत्र में निकले विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने किसी तरह रेस्क्यू कर पकड़कर जंगल में छोड़ा। लेकिन जब वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू कर रही थी तभी अजगर ने अपने शरीर को शिकार करने की मुद्रा में लपेट लिया, मौके पर मौजूद लोगों ने अनुमान लगाया इसी तरह अजगर अपने शिकार को लपेटकर जान निकाल लेता है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सुजौली क्षेत्र में 6 हजार रुपए ट्राली बिक रही अवैध बालू, मिट्टी खनन भी जोरों पर, पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से बेधड़क हो रहा कारोबार
बहराइच के सुजौली में अजगर का खौफ… देखें Video👇
जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक विशालकाय अजगर ने सबको चौंका दिया। अजगर एक भवन में घुस आया, जिससे आसपास के लोग डर और दहशत में आ गए।
थानाध्यक्ष ने दी वन विभाग को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने तुरंत रेंजर रोहित कुमार को सूचना दी। रोहित कुमार ने बिना देरी किए अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा।
रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत
रेस्क्यू टीम ने पुलिसकर्मियों की मदद से घंटों की मेहनत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर को संभालना आसान नहीं था, लेकिन टीम ने सावधानीपूर्वक उसे बोरी में बंद किया।
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया अजगर…देखें Video
रेस्क्यू के बाद, विशाल अजगर को आबादी से दूर एक सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि इस तरह की घटनाओं में डरने के बजाय वन विभाग को सूचना दें।
वन्यजीव संरक्षण का संदेश
इस घटना ने जहां एक तरफ लोगों को डराया, वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की तत्परता और समर्पण की सराहना भी की गई। वन विभाग के इस कदम ने साबित कर दिया कि इंसान और वन्यजीव साथ-साथ रह सकते हैं, अगर हम संयम और समझदारी से काम लें।