- बहराइच में घर की कच्ची दीवार गिरने से मासूम बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम
- जनपद बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना, एक मासूम की असमय मौत
उवेश रहमान
बहराइच। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक 6 वर्षीय मासूम की घर की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। दीवार के मलबे में दबने के कारण उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार और आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें : भीषण ठंड और शीत लहर में ठिठुरते और काँपते हुए स्कूल जाने को मजबूर छात्र और शिक्षक-शिक्षिकाएं, अवकाश की मांग
बच्चे के सिर में गहरी चोट आई थी और बहुत खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता प्रेम जो कि बैंगलोर में मजदूरी करते हैं, वे इस समय घर पर नहीं थे। बच्चे की मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, और उसकी परवरिश उसकी दादी कर रही थी।
बारिश के चलते हुआ हादसा… देखें Video
इस घटना के पीछे एक प्रमुख कारण गुरुवार को हुई हल्की रिमझिम बारिश को बताया जा रहा है। इस बारिश के कारण कच्ची दीवार में सीलन आ गई थी और पहले से ही उसमें दरारें भी थीं। यह दरारें दीवार को कमजोर बना चुकी थीं, और सुबह होते ही दीवार ढह गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
परिवार की स्थिति
मृतक के परिवार में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। बच्चे की दादी के लिए यह दुख अत्यंत भारी है, क्योंकि वह ही बच्चे की देखभाल कर रही थी। वहीं, प्रेम जो अपने परिवार से दूर काम करने के लिए बैंगलोर में था, अब इस दुखद घटना से टूट चुका है।