- बहराइच में बाघ के हमले में युवक की मौत, जंगल के किनारे बेंत में मिला शव
- दो दिनों से घर से गायब था युवक, पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेजा
Youth dies in tiger attack in Bahraich, body found in cane on the edge of forest : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट जंगल में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक पिछले दो दिनों से घर से लापता था। उसका शव बुधवार की दोपहर को जंगल के किनारे बेंत की झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में भालू ने बाघ को खदेड़ा, पर्यटक हुए रोमांचित….देखें Video
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सुजौली रेंज के सुजौली गांव में जंगल किनारे आज दोपहर को ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग व पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल के किनारे बेंत की झाड़ियों से युवक के शव को बरामद किया है।
युवक की पहचान सुजौली गांव निवासी जुगुल 27 पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह व रेंजर सुजौली रोहित यादव ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि युवक पिछले दो दिनों से घर से लापता था।
यह भी पढ़ें : दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में भालू ने बाघ को खदेड़ा, पर्यटक हुए रोमांचित….देखें Video