- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीत-संगीत और गोष्ठी के माध्यम से जागरूक हुई महिलाएं
- एक्शन एड संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Women became aware through songs, music and seminar on International Women’s Day : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गीत-संगीत और गोष्ठी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक्शन एड संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों द्वारा हुई महिलाओं और युवतियों को उनके हक़ और अधिकार बताते हुए सरकार की ओर से संचालित सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गयी।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि की ड्यूटी छोड़ कमरे पर नशे की हालत में मिले चौकी प्रभारी निलंबित, नशे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… देखें Video
![अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीत-संगीत और गोष्ठी के माध्यम से जागरूक हुई महिलाएं Women became aware through songs, music and seminar on International Women's Day](https://upkebol.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240309-WA0009-300x135.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्शन एड संस्था की ओर से कारीकोट न्याय पंचायत, ग्राम सभा चहलवा के कैलाश नगर गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयं सहायता समूह व गांव की अन्य महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
गीत-संगीत और सामूहिक गीत के माध्यम से महिलाओं, लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एक्शन एड संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला, बेटियो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन नंबर कौन सा नंबर डायल करें? इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार ने जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर किसी मुसीबत में फंसने पर मदद की गुहार लगाने के लिए महिलाओं को एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो 1090 और 1091 है। अगर महिलाएं किसी घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं तो वह अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर दर्ज करा सकती हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY) अल्पसंख्यकों, विधवा पेंशन योजना/वृद्ध पेंशन योजना/एकल महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, ऐसी महिला जो विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजना का लाभ लेना चाहती हैं उन्हें भी इस बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।