Wild elephants rampage in Katarniaghat Sanctuary : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ गया है। शनिवार रात जंगली हाथियों के झुंड का मूवमेंट बिछिया-गिरजापुरी मार्ग पर रहा। रात भर हाथी चिंघाड़ते रहे हाथियों की चिंघाड़ सुनकर आसपास के लोग दहशत में रहे। रविवार सुबह बिछिया गिरजापुरी मार्ग पर 2 किलोमीटर तक जंगली हाथियों का गोबर ही नजर आया। हाथियों के इस मूवमेंट के बाद वन विभाग ने गश्त और तेज कर दी है, साथ ही राहगीरों को भी अलर्ट किया है।
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में शनिवार को हाथियों के हमले में सिंचाई विभाग के निजी चौकीदार की मौत के बाद अचानक इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात और बढ़ गया है। दर्जनों की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड गिरिजापुरी, जमुनिहा व बिछिया के समीप शनिवार रात से दिखाई पड़ रहा है। बिछिया-गिरजापुरी मार्ग पर जंगल में जंगली हाथियों का मूवमेंट अचानक बढ़ने से आवागमन भी प्रभावित है।
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक शनिवार रात 40 से 50 हाथियों के झुंड ने बिछिया-सुजौली मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया। बिछिया गिरिजापुरी और सुजौली मार्ग पर सड़क किनारे लगी पेड़ों की टहनियों को जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तोड़कर तहस-नहस कर दिया। हाथियों के झुंड ने सड़क किनारे लगे बेंतों को नोचा है, पेड़ों की डालें तोड़ी हैं ग्राम पंचायत करिकोट के जमुनिहा गांव में कबिरुल हशन के गेंहू की आधा बीघा फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया है।
बिछिया-सुजौली मार्ग पर हाथियों के मूवमेंट की सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने क्षेत्र का मुआयना किया है। रेंजर ने हाथियों के झुंड के मूवमेंट को देखते हुए गिरिजापुरी बिछिया के आसपास के लोगों को अलर्ट करते हुए हाथियों के उत्पात से सजग रहने को कहा है। रेंजर ने बताया कि हाथी बचाव दल के साथ वन कर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है।