- बहराइच के आजमगढ़ पुरवा में जँगली हाथियों का उत्पात, किसानों की 5 बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस
Wild elephants create havoc in Azamgarh Purva of Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट में स्थित आजमगढ़ पुरवा में जँगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के उत्पात में किसानों की 5 बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस हुई है। हाथियों के हमले की सूचना पर पहुंचे हाथी बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर हाथियों के झुंड को भगाया।
यह भी पढ़ें : नेपाल के काठमांडू में आयोजित विश्व सामाजिक मंच पर गूंजेगी बहराइच की आवाज़
खेत में घुसे हाथियों के झुंड पर जब पेट्रोलिंग कर रहे हाथी बचाव दल के सदस्यों की नजर पड़ी तो उन्होंने हांका लगाया और टार्च की रोशनी दिखाकर किसी तरह झुंड को भगाया। हाथी बचाव दल के सदस्य जयनरायन ने सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम के नुकसान हुए फसलो का मुआयना किया।
क्या कहते है हाथी विशेषज्ञ
- न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने ग्रामीणों ने अपील की है कि ग्रामीण अकेले खेत मे कदापि न जाएं समूह बनाकर जाएं।
- गोबर के कण्डे में सूखे मिर्च का सुलगाव करें इससे हाथियों का झुंड भाग जाता है।
- घर के आसपास साफ सफाई रखें खेत व घर के आसपास उचित प्रकाश की ब्यवस्था रखें।
- किसानों को नीम्बू के पौधे लगाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के काठमांडू में आयोजित विश्व सामाजिक मंच पर गूंजेगी बहराइच की आवाज़