- बहराइच के भवानीपुर गाँव मे जँगली हाथी का उत्पात, कई बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस
Wild elephant rampage in Bhawanipur village of Bahraich, many bighas of wheat crop destroyed : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद के भवानीपुर गाँव मे जँगली हाथी ने बीती रात जमकर उत्पात किया, हाथी ने कई बीघा गेंहू की फसल तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गजमित्रों की टीम ने मौके पर मुआयना कर पगचिन्हों से हाथी के उत्पात की पुष्टि की है, लगातार हो रहे हाथियों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। रात में किसानों के खेतों में उत्पात मचाने वाला हाथी गेरुआ नदी पार कर आया था, वनक्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट ने इस घटना के बाद क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाते हुए ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीत-संगीत और गोष्ठी के माध्यम से जागरूक हुई महिलाएं
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भवानीपुर गाँव मे बीती रात गेरुआ नदी पार पर कर आए एक जँगली हाथी ने भवानीपुर गांव के किसानों के खेत में जमकर उत्पात मचाते हुए गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया। सबसे पहले हाथी किसान ओमप्रकाश के गेंहू के खेत मे घुसा और लगभग एक बिसवा फसल चट कर दी। उसके बाद गजमित्रों और ग्रामीणों द्वारा हाँका लगाने व टार्च की रोशनी दिखाने के बाद हाथी गनेश, सतनु, कुंआरे के खेत मे घुस गया और लगभग एक बीघा फसल को चरते हुए तहस-नहस कर दिया।
लोगो ने रात में ही सूचना वनकर्मियों को दी। रात में जंगली हाथी के उत्पात की सूचना पाकर शनिवार सुबह न्यूज़ संस्था के कम्युनिटी वर्कर ने पगचिन्हों के माध्यम से हाथी की पुष्टि की और ग्रामीणों को हाथी से बचाव के बारे में जागरूक किया। वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि गजमित्रोँ की टीम के साथ लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गयी है।
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गीत-संगीत और गोष्ठी के माध्यम से जागरूक हुई महिलाएं