- पति की हुई मौत तो बहू पर गंदी नजर रखने लगे ससुर व देवर
- पति की मौत के बाद ससुर ने बहु के साथ किया ऐसी बर्ताव कि खीरी पुलिस के सामने बिलख पड़ी पीड़िता
- ससुर के चौकीदार होने से नहीं सुन रही थाने की पुलिस, प्रताड़ना से आहत पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
लखीमपुर खीरी। एक महिला के पति की अचानक मौत हो गयी तो ससुर व देवर बहू पर गंदी नजर रखने लगे। पति की मौत के बाद ससुर ने बहु के साथ ऐसा बर्ताव किया कि वह खीरी पुलिस के सामने बिलख पड़ी। वहीं उसी थाने में ससुर के चौकीदार होने से थाने की पुलिस नहीं सुन रही। प्रताड़ना से आहत पीड़िता ने एसपी से गुहार लगायी है। पीड़िता का कहना है कि ससुर की गंदी शर्तें न मानने पर ससुर उसका हिस्सा नहीं देगा। महिला का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों को लेकर कहां जाए।
यह भी पढ़ें : सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी बोले ‘खून चुसवा’ है दोनों दलों का नया संस्करण
आपको बताते चलें कि कोतवाली सदर में महेवागंज चौकी क्षेत्र की पीड़िता पत्नी स्व. शिव भगवान ने बताया है। पीड़िता के पति शिव भगवान की मृत्यु दो माह पूर्व हो चुकी है। पीड़िता के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। पीड़ित महिला का ससुर मैनाराम आए दिन बहू से न सिर्फ अपने हाथ पैर दबवाता है बल्कि आश्लील हरकत करता है, पीड़िता के साथ जबरन बुरा काम करना चाहता है।
पीड़िता महिला का कहना है कि उसके विरोध करने पर ससुर ने धमकी दी है कि उसके साथ पत्नी बनकर रहेगी तो ही घर में रहने देगा वरना घर से भगा देगें और अपने मकान व किसी भी सम्पत्ति में हिस्सा नही देगें। पीड़िता को घर से भगाने की नियत से यह सब करता है।
महिला का कहना है कि इसमें उसका देवर लक्ष्मन भी शामिल है। वह भी उसके साथ अश्लील हरकते करता है। पीड़िता का ससुर महेवागंज चौकी में चौकीदार है। इसलिये पुलिस चौकी में कोई सुनवाई नही होती शम्भू अजिया ससुर व जन्तीरा भी इसमें शामिल है।पीड़िता महिला ने एसपी को अपना दुखड़ा सुनाते हुए बच्चों को जहरीला पदार्थ देने की सम्भवना भी जतायी है।
महिला ने कहा कि उसके बच्चों को मारकर ससुर उसका हिस्सा हड़पने की नियत रखे है।ससुर ने पीड़िता का जेवर सारा सामान, मोबाइल छीन लिया है। पीड़िता को घर से बेघर करने की धमकी यह सब अपनी शर्त मनवाने के लिए ससुर कर रहा है पीड़िता ने कहा किसी भी कीमत पर अपने जिस्म का सौदा नहीं करूंगी पति की सम्पत्ति पर मेरा व बच्चों का हक है बच्चों के हक को मारने नहीं दूंगी चाहे जान चली जाए। वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।