- पिता ने डांटा तो युवक ने गिरिजापुरी बैराज में लगा दी छलांग, पुलिस ने मछुआरों की मदद से बचाई युवक की जान
- बहन की शादी के कामकाज के लिए पिता ने लगाई थी फटकार
When his father scolded him, the young man jumped into the Girijapuri Barrage, the police saved the young man’s life : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। एक युवक की बहन की शादी थी, घर के कामकाज को लेकर पिता नहीं युवा पुत्र को फटकार लगा दी। पिता की फटकार से क्षुब्ध युवक गुस्से में घाघरा नदी पर स्थित गिरजापुरी बैराज पहुंच गया। उसने बैराज के पुल से नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों की सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सुजौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मछुआरों की मदद से युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाला। इस घटना के चलते जहां मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही वहीं परिवार में लोग भी रोते विलखते दिखे। युवक के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद परिवार के लोग शांत हुए।
यह भी पढ़ें : आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में मुस्कान ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ मातनहेलिया परिवार के साथ बहराइच का नाम किया रौशन
आपको बताते चलें कि जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के नई बस्ती टेढिया निवासी मेराज पुत्र मन्नान ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर मंगलवार को घाघरा बैराज में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही सुजौली थानाध्यक्ष सौरभ सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से किसी तरह युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
परिजनों के अनुसार युवक की बहन की कल शादी थी और किसी बात को लेकर उसके पिता ने उसे डांट दिया जिससे छुब्ध होकर आज शाम चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट से संख्या 35 से उसने नदी में छलांग लगा दी।