- गहमा-गहमी के बीच राज्यसभा के लिए हो रही वोटिंग मुख्यमंत्री ने किया मतदान, सपा के 10 विधायकों ने पाला बदला… देखें Video
Voting for Rajya Sabha is going on amid the hustle and bustle, Chief Minister cast his vote, 10 SP MLAs changed sides : लखनऊ। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया है। अन्य विधायक भी मतदान के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। इस बीच सपा के 10 विधायकों के पाला बदलकर क्रॉस वोटिंग करने की सूचना मिल रही है। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने जहां भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर तीखे तीर छोड़े हैं। वहीं भाजपा के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा के अधिकांश विधायक संपर्क में है लेकिन अभी जितनी जरूरत होगी उतने विधायकों को ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में एरिया सेल्स मैनेजर की किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आपको बताते चलें कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी से 8 और सपा से 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। 396 विधायकों के वोटों से 10 प्रत्याशी चुने जाएंगे।
गौरतलब हो कि भाजपा ने जिन आठ प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है उनमें RPN सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन, संजय सेठ शामिल हैं वहीं
सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन राज्य सभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।
सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट हैं वहीं बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के ही वोट हैं। ऐसे में क्रॉस वोटिंग के बिना BJP के 8वें प्रत्याशी की जीत आसान नहीं है। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। प्रथम वरीयता के मतों की कम संख्या होने के चलते सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग की प्रबल संभावना जताई जा रही है। क्योंकि सपा मुखिया अखिलेश यादव के डिनर पार्टी में भी कई विधायक नहीं पहुंचे थे। वहीं राज्यसभा चुनाव में BJP को BSP का भी समर्थन मिल गया है। BSP विधायक उमाशंकर सिंह भाजपा को समर्थन देंगे।
मुख्यमंत्री ने वोट डाला फिर सचिवालय में सपा के पांच विधायकों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह वोट डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री काफी प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिखे। सपा के बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सचिवालय में मुलाकात भी की। इनमे सपा के मनोज पाण्डेय, अभय सिंह, राकेश पांडेय व विनोद चतुर्वेदी शामिल रहे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा भी दे दिया इसके चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का नेम प्लेट हटवा दिया गया है।
बैंगनी स्केच पेन से डाले जा रहे वोट
चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन के प्रयोग की अनुमति दी गयी है। बैंगनी स्केच पेन के प्रयोग से ही वोट डाले जाएंगे। अन्य किसी पेन से डाले गए मत खारिज किए जाएंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान : बीजेपी जीतने के लिए कुछ भी करेगी, जिन्हें लाभ मिलने वाला होगा वो चले जायेंगे।
BJP के दयाशंकर सिंह बोले : सपा के करीब करीब सभी विधायक हमारे संपर्क में लेकिन जितनी जरुरत अभी उतने हीं लेंगे।
शिवपाल यादव का बड़ा बयान : बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रही है, खरीद फरोख्त करके सपा विधायकों का वोट BJP लेना चाहती है, बीजेपी को वोट ख़रीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गई…
यह भी पढ़ें : बहराइच में एरिया सेल्स मैनेजर की किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत