- ग्राम प्रधान व सचिव पर कर्बला की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा डीएम के नाम ज्ञापन, कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग… देखें Video
उवेश रहमान : बहराइच। जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर (मिहीपुरवा) के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा आम्बा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास सचिव पर कर्बला के मैदान पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें : जानिए यहां पर लेडीज स्लिप एवं इनरवियर की खरीददारी मतलब कम दाम पर उच्च गुणवत्ता
ग्राम पंचायत आम्बा में कर्बला के मैदान पर वृक्षारोपण कर वहां गेरुआ अमृत उपवन का बोर्ड लगाने पर गांव में तनातनी का माहौल है गांव के बड़ी संख्या में लोग ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
आम्बा गांव निवासी मेहताब खान, सलीम खान, शीबू सलमानी, शाकिर, कैलाश, मुन्नू, नसीम, वसीम, कमरुल, सिराजुद्दीन, मोहर्रम अली आदि ने बताया कि आम्बा में कर्बला की भूमि सैकड़ों वर्षों से खतौनी में भूमि गाटा संख्या 10 पर कुल क्षेत्रफल 0.5750 अंकित है। जिसपर वर्तमान में ग्राम प्रधान इकरार अंसारी व ग्राम पंचायत सचिव पंकज सिंह द्वारा बिना किसी ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित किए अथवा संबंधित समुदाय के उपयोग कर्ताओं से कोई राय लिए कर्बला के मैदान को तार फेंसिंग से घेरकर वहां पक्का गेट लगाकर नाकाबंदी कर वहां गेरुआ अमृत उपवन का बोर्ड लगाकर पूरे मैदान में वृक्षारोपण कर अतिक्रमण कर लिया है।
लोगों का कहना है कि कर्बला के मैदान में वृक्षारोपण हो जाने से भविष्य में यहां मोहर्रम मनाना सम्भव नही हो सकेगा। मामले में कार्यवाही व कर्बला के मैदान को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुचकर एसडीएम संजय कुमार को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने लोगों को न्याय का आश्वासन दिया है साथ ही उन्हें कहा है कि कर्बला की जमीन कर्बला की रहेगी इसपर किसी अन्य प्रकार का कब्जा नही रहेगा।
यह भी पढ़ें : जानिए यहां पर लेडीज स्लिप एवं इनरवियर की खरीददारी मतलब कम दाम पर उच्च गुणवत्ता