- मंझरा-खैरटिया मार्ग पर कार पर झपट्टा मारते बाघ का वीडियो वायरल, राहगीरों में दहशत… देखें Video
Once again people panic due to roar of tiger on Manjhra-Tikunia road : उवेश रहमान /जुनैद खान : बिछिया : बहराइच। मंझरा-खैरटिया मार्ग पर आज देर रात कार पर झपट्टा मारते बाघ का वीडियो वायरल हुआ है, मार्ग पर कहां पर झपट्टा मारने और दहाड़ने की बाघ के हमले की इस घटना के बाद राहगीरों में दहशत है। आप भी वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं कि किस तरह रफ्तार में जा रही कार पर बाघ ने झपट्टा मारने की कोशिश की। हालांकि कार सवार सुरक्षित हैं वहीं फिर मंझरा-खैरटिया मार्ग पर बाघ का आतंक देखने के बाद वन विभाग ने भी लोगों को अलर्ट किया है।
यह भी पढ़ें : कैसे वायरल हुई रामलला की तस्वीर किसने खोली आंखे इसकी होगी जांच : सतेंद्र दास
24 सेकंड के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार सड़क से गुजर रही है जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो ऑन कर जंगल के बीच सफर का आनंद ले रहा है, तभी कुछ दूर चलने के बाद अचानक बाएं तरफ सड़क के किनारे झाड़ियों से निकलकर एक बाघ दहाड़ मारते हुए कार की ओर झपट पड़ता है। जिससे बचने के लिए कार चालक सूझबूझ के साथ कार की गति को बढ़ाकर वहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो जाता है। जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
यहां देखें कार पर झपट्टा मारते बाघ की Video 👇
बीते वर्ष भी बाघ के आतंक से इसी मार्ग पर कई दिन प्रभावित था आवागमन
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष मंझरा-खैरटिया मार्ग कई महीनों तक बाघ का आतंक था। स्थिति यह हो गई थी कि लोग दिन में भी इस मार्ग से गुजरने में कतराते थे, इस सड़क पर वन विभाग की ओर से कई दिनों तक लगातार पेट्रोलिंग कर लोगों को सतर्क किया गया था। अब रात की घटना के बाद फिर वन विभाग ने मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को अलर्ट किया है, इसके साथ ही मार्ग पर फिर गश्त बढ़ा दी गयी है।
यह भी पढ़ें : कैसे वायरल हुई रामलला की तस्वीर किसने खोली आंखे इसकी होगी जांच : सतेंद्र दास