- राजस्व ग्राम में परिवर्तित वनटांगिया ग्राम महबूबनगर में उड़े ग़ुलाल, बंटी मिठाई, सीएम योगी जिंदाबाद के लगे नारे… देखें Video
Vantangiya village converted into revenue village, gulal flowed, sweets distributed, slogans of CM Yogi zindabad raised in Mahabubnagar : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। वनटांगिया ग्राम से परिवर्तित नवसृजित राजस्व ग्राम महबूबनगर में आज जमकर होली मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए तथा शुभकामनाएं और बधाइयां दी। इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर वन अधिकार आंदोलन जिंदाबाद,वन अधिकार कानून जिंदाबाद,संविधान जिंदाबाद,यह तो एक झांकी है, बहुत ग्राम बाकी है। लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे, सीएम योगी जिंदाबाद, डीएम बहराइच जिंदाबाद, एसडीएम मोतीपुर जिंदाबाद के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें : बहराइच में गर्भवती सहित 300 महिलाओं का किया गया निःशुल्क इलाज
वन अधिकार आंदोलन के कार्यकर्ता रामनिवास ने बताया कि जबसे वनटांगिया ग्राम के राजस्व ग्राम में परिवर्तित होने की सूचना प्राप्त हुई है, तब से गांव में खुशी का माहौल है। 8 दिन पहले ही गांव में होली आ गई है। वन अधिकार आंदोलन के कार्यकर्ता रामचंद्र ने बताया कि वह लोग एकदम समाज की मुख्य धारा से कटे हुए थे और अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनके लिए परिवार रजिस्टर की नकल भी एक बहुत बड़ा सपना था। लोकसभा तथा विधानसभा में वोट डाल लेते थे लेकिन अपना प्रधान चुन पाना उनके लिए संभव नहीं था। गांव वालों के विश्वास और सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी के प्रयास से आज यह दिन देखने को मिला है।
ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री देवनारायण वर्मा ने बताया कि वन अधिकार कानून 2006 बनने के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश में 42 गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा मिल चुका है और लाखों हेक्टेयर भूमि पर मालिकाना हक भी प्राप्त हो चुका है। यह कानून देश के इतिहास में सबसे कल्याणकारी कानून माना जा सकता है।
वर्ष 2005 से महबूबनगर को राजस्व ग्राम करने के लिए संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि वनटांगिया ग्राम महबूबनगर के राजस्वग्राम में परिवर्तित होने के बाद अब इन में सभी प्रकार की केंद्र और राज्य की सामुदायिक विकास की योजनाएं संचालित की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी जी पहले दिन से ही वनग्रामों के प्रति समर्पित रहे हैं और आज उनके नेतृत्व में समाज के आखिरी व्यक्ति को भी आजाद भारतीय नागरिक होने का एहसास हो रहा है।
इस अवसर पर अमेरिका प्रसाद, गणेश गिरी, विद्यावती, कमला प्रसाद, पातीराम यादव, राजरानी, ज्वाला प्रसाद, राम नारायण, छत्रपाल गिरी, कुसुम देवी, छोटेलाल, पाले लाल सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में गर्भवती सहित 300 महिलाओं का किया गया निःशुल्क इलाज