Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue New Updates : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को रेस्क्यू करने के लिए चल रहा ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। ऑगर मशीन में आई खराबी के बाद काम रुक गया था, दिल्ली से पांच वेल्डिंगविशेषज्ञों को बुलाने के बाद काम फिर शुरू हो गया है। सिर्फ 10 मीटर ड्रिलिंग का कार्य शेष है, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और सीएम धामी सिल्क्यारा टनल पहुंच चुके हैं। देर शाम तक उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल से गुड न्यूज़ आने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका के घर के सामने अपने ऊपर पट्रोल उड़ेल लगायी आग, हालत गंभीर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्क्यारा टनल (सुरंग) में काम करते समय दीपावली की सुबह टनल में भूस्खलन होने से 41 श्रमिक सुरंग के अंदर फंस गए थे। सुरंग के अंदर श्रमिकों को फंसे हुए आज 12वां दिन है। श्रमिकों के सुरक्षित निकलने के लिए दुआएं की जा रही है वहीं लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है।
शुरुआती दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई अड़चने आई। सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक भी हताश और निराश होने लगे थे लेकिन इस बीच रेस्क्यू के 10वें दिन टनल में रेस्क्यू टीम 6 इंच बोरिंग कर पाइप को डालने के बाद कैमरा श्रमिकों तक पहुंचने में सफल हो गया था। इस पाइप के द्वारा श्रमिकों को पका हुआ भोजन भी पहुंचाया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। पूरे देश को लगा कि अब श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा। श्रमिकों के साथ उनके परिजनों में भी निराशा की जगह आशा का संचार हुआ।
इसके बाद ऑगर मशीनों से एमएस पाइप वेल्डिंग का कार्य शुरू कर रेस्क्यू अभियान तेज किया गया। लेकिन इसी बीच रात में अचानक ऑगर मशीनों में आई खराबी के बाद रेस्क्यू कार्य रुक गया। इस पर आनन-फानन में दिल्ली से पांच वेल्डिंग स्पेशलिस्ट बुलाए गए। वेल्डिंग विशेषज्ञों के पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह कार्य फिर से शुरू हुआ।
उधर पीएमओ के सलाहकार भास्कर खुलबे का कहना है कि, समय थोड़ा अधिक लग रहा है देर शाम तक गुड न्यूज़ मिल सकती है। ईश्वर ने चाहा तो इंतजार का फल मीठा रहेगा। उन्होंने कहा कि हर रेस्क्यू की गतिविधि पर विशेषज्ञ निरंतर निगरानी रख रहे हैं।
NHIDCL के एमडी महमूद अहमद ने कहा कि एमएस पाइप डालने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अंतिम चरण काफी महत्वपूर्ण है इसलिए बहुत सावधानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है ड्रिलिंग भी आराम से हो रही है, लेकिन लगातार नई समस्याएं आ रही है ऐसे में जल्दबाजी में कुछ कहना उचित नहीं है। अंतिम चरण तक पाइप डालने में 5 से 6 घंटे का वक्त अभी लग सकता है, उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह बेहतर तरीके से कार्य होता रहा तो देर शाम तक सिल्क्यारा टनल (सुरंग) से गुड न्यूज़ पूरे देश को मिल सकती है।
श्रमिकों की सुरक्षित निकालने का इंतजार कर रहे केंद्रीय मंत्री और सीएम धामी
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे श्रमिकों के सुरक्षित निकलने का इंतजार पूरे देश को है। कार्य अंतिम चरण में होने की सूचना पाकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित बाहर आएं, बचाव का काम शीघ्र पूरा होने वाला है।
NDRF सभी परिस्थिति के लिए तैयार
NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में ऐसे में श्रमिकों को निकालने के दौरान जो कठिनाई है सामने आ सकती है उसका पूर्वांनुमान लगाकर पूरी तैयारी की गई है। NDRF के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका के घर के सामने अपने ऊपर पट्रोल उड़ेल लगायी आग, हालत गंभीर