US News : वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) बेटे के अंतरराष्ट्रीय सौदों के बचाव पर अमेरिकी सदन में घिर गए हैं, उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया है, इसके चलते राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी सदन (American House) में राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) पर महाभियोग जांच बिठाने को लेकर वोटिंग हुई। महाभियोग जांच की वोटिंग के दौरान पक्ष में 221 और विरोध में 212 वोट पड़े। अमेरिकन हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के खिलाफ महाभियोग चलाने का बहुमत मिलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने जांच के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
आपको बताते चलें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है। अमेरिकी सदन (American House) ने राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडन के द्वारा किए गए अंतरराष्ट्रीय सौदों को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के खिलाफ महाभियोग जांच का मामला उठाया। इसके लिए अमेरिकी सदन (American House) में वोटिंग कराई गई। प्रस्ताव को बहुमत मिलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रिपब्लिकन पार्टी के इस कदम को राजनीतिक स्टंट बताते हुए अपने बेटे हंटर वाइडन पर गर्व जताया है।
बंद कमरे में गवाही देने से कतरा रहे हैं हंटर बाइडन
गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के पुत्र हंटर बाइडन (Hunter Biden) ने कई अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक सौदे किए है। इन्ही व्यापारिक सौदों के मामले में जांच चल रही है। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं का कहना है कि जांच में अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं, राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडन (Hunter Biden) से रिपब्लिकन जांचकर्ताओं ने बंद कमरे में गवाही देने की बात भी कही, जिस पर हंटर बाइडन (Hunter Biden) ने साफ कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर ही गवाही देंगे।
हंटर बाइडन (Hunter Biden) को जारी हुआ था नोटिस
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हंटर बाइडन (Hunter Biden) के अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक सौदों के मामले की जांच कर रहे हैं। इसी मामले में हंटर बाइडन (Hunter Biden) को पेश होने के लिए अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नोटिस जारी की गयी थी। लेकिन हंटर बाइडन ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कोई गलत सौदा नहीं किया है इसलिए वह बंद कमरे में किसी भी प्रकार की गवाही नहीं देंगे उनका हर एक कदम पारदर्शिता पूर्ण है।
राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा बेटे हंटर पर गर्व
अमेरिकन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी अमेरिका की प्रथम महिला ने हंटर बाइडन (Hunter Biden) के अंतरराष्ट्रीय सौदों को लेकर लग रहे आरोपों के बीच कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे सिर्फ राजनीतिक स्टंट करार दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि यूक्रेन और इस्राइल की मदद के लिए फंड की जरूरत है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से लगातार अड़ंगे बाजी की जा रही है।
रिपब्लिकन पार्टी पर राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बोला हमला
अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी पर पड़ोसी देशों की मदद में आएंगे बाजी करने और देश के अंदर की आर्थिक समस्याओं को सुलझाने में समस्या बनने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की, वह हमसे मदद मांगने के लिए अमेरिका आए थे। ‘जो रूसी आक्रामकता के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं। फिर भी रिपब्लिकन सांसद मदद करने के लिए काम नहीं कर रहे।
उन्होंने आगे कहा कि इस्राइल को हमारी मदद की प्रतीक्षा हैं, वह आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहा है लेकिन रिपब्लिकन सांसद मदद नहीं करने दे रहे। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, हमें सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए धन की आवश्यकता है, अपनी दक्षिणी सीमा पर स्थिति से निपटना होगा, मैं समस्या को ठीक करने की कोशिश के लिए प्रतिबद्ध हूं, लेकिन सांसद मदद में अड़ंगेबाजी कर रहे हैं।’