UPSC ESE Result : सुलतानपुर। दुल्हन के आने के पहले ही दूल्हे के घर की खुशियों में चार चांद लग गए। शादी के एक दिन पहले दूल्हे सत्यम को यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित ईएसई परीक्षा में मिली 34वीं रैंक मिलने से घर पर दुल्हन दीपाली के आने से पहले ही दीपावली जैसा माहौल बन गया है। UPSC द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के फाइनल परिणाम में दूल्हे सत्यम की सफलता से सभी काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सिर्फ 350 रुपये के लिए नाबालिग ने किशोर को चाकुओ से गोदकर मारडाला, फिर लाश पर किया डांस
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के फाइनल परिणाम में जिले के सत्यम श्रीवास्तव का हुआ चयन है। आल इंडिया में उनकी 34वीं रैंक आई है। सत्यम का चयन खास इसलिए है कि यह रिजल्ट उनकी शादी के एक दिन पहले आया है। घर में शादी के माहौल बीच दूल्हे को मिली कामयाबी ने सबकी खुशियां दुगुनी कर दी है।
आपको बताते चलें कि शहर में शास्त्री नगर मुहल्ले के निवासी सत्यम श्रीवास्तव की 23 नवंबर को बारात लखनऊ गयी है। घर में विवाह की अन्य रस्में चल ही रही थी कि इसी बीच 22 नवंबर को यूपीएससी द्वारा ईएसई के जारी फ़ाइनल रिजल्ट में सत्यम को मिली सफलता व आल इंडिया में मिली 34वीं रैंक से घर, परिवार, मोहल्ले वासियों और रिश्तेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक ओर जहां लोग सत्यम को मिली इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्यम की होने वाली दुल्हन दीपाली श्रीवास्तव को घर की लक्ष्मी बता रहे हैं।
लोगों का कहना है कि दुल्हन के आने के पहले ही दूल्हे के घर की खुशियों में चार चांद लग गया। लखनऊ निवासी अश्विनी श्रीवास्तव की पुत्री दीपाली श्रीवास्तव से जून 2023 में सत्यम की सगाई हुई थी। आज 23 नवंबर को बारात लखनऊ पहुंची है। एमबीए पास दीपाली एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं।
बताते हैं कि जून 2023 में आयोजित लिखित परीक्षा और सितंबर-नवंबर 2023 में साक्षात्कार के बाद आयोग की तरफ से जारी रिजल्ट में जिन 401 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया उनमें से एक नाम सत्यम का आया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा। सत्यम को यह सफलता दूसरे अटेम्ट में मिली है।
सत्यम की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल में हुई। उन्होंने एचटी बीटीआई कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में सत्यम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता बबीता श्रीवास्तव गृहणी हैं। पिता जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
सत्यम ने बताया कि 2017-2019 तक दिल्ली मैट्रो में जॉब किया। इस बीच 2020 में फस्ट अटेमट दिया लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली। फिर 2023 में ट्राई किया और आज 34वीं रैंक आई है। सत्यम ने कहा उनके लिए यह काफी सुनहरा मौक़ा है। सत्यम ने कहा जब मेरी बारात जा रही है उससे पहले ये उपलब्धि मुझे मिली। सत्यम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों व अपने जीजा व पीसीएस अधिकारी अंतरिक्ष श्रीवास्तव को दिया। ज्ञातव्य है कि अंतरिक्ष अयोध्या के रहने वाले हैं और वर्तमान में गाजियाबाद में जीएसटी में असिस्टेंट कमीश्नर हैं।
रविकान्त शुक्ल भी ईएसई में चयनित
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सिर्फ 350 रुपये के लिए नाबालिग ने किशोर को चाकुओ से गोदकर मारडाला, फिर लाश पर किया डांस