- नीट की तैयारी करके मेडिकल लाइन में जाना चाहती है मेधावी वर्षा बाथम
- वर्षा ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय व गाँव का नाम किया रोशन
UP Board Exam Result 2024: Brilliant Varsha Batham wants to go into medical line after preparing for NEET : उवेश रहमान : चफरिया/बहराइच। यूपी बोर्ड परीक्षा फल 2024 में चफरिया बाजार निवासी गायक कन्हैया लाल बाथम की पोती व विजेंद्र कुमार उर्फ कल्लू होटल की बड़ी सुपुत्री वर्षा बाथम ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 90.6% अंक पाकर गांव व विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। उसकी इच्छा नीट की तैयारी करके मेडिकल लाइन में जाने की है।
यह भी पढ़ें : यूपी के टॉप टेन में शामिल हुए बहराइच के तीन मेधावी, स्कूल और घर में जश्न
शनिवार को परीक्षा परिणाम आया तो परीक्षा फल देखकर वर्षा खुशी से उछल पड़ी परिवार के लोग भी गदगद हो गए. उसकी इस सफलता से विद्यालय के साथ-साथ गाँव के लोग भी बहुत खुश हैं। वर्षा से बात करने पर उसने बताया कि उसकी इस बोर्ड परीक्षा की तैयारी में उसके अध्यापकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का गुरूजनों को दिया।
वर्षा ने कहा कि वह आगे अब नीट की तैयारी करके मेडिकल लाइन में जाना चाहती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंसारी व अध्यापक प्रमोद कुमार गौतम ने छात्रा को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : यूपी के टॉप टेन में शामिल हुए बहराइच के तीन मेधावी, स्कूल और घर में जश्न