- यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को अयोध्या में दबोचा, कनाडा के आतंकी गैंग से है संबंध
अयोध्या। अयोध्या में निर्मित भव्य राममंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी लेकिन यह महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल आतंकियों के भी निशाने पर है। वैसे तो अयोध्या की सुरक्षा बेहद कड़ी है इसके बावजूद आतंकी संगठनों के सदस्य से सेंधमारी करने में जुटे हैं। दो संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस (ATS) ने अयोध्या से पकड़ा हैं, पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उनके तार कनाड़ा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से होने का पता इंटेलिजेंस को चला है। इसके अलावा अन्य तीन संदिग्धों को भी दबोचा गया है लेकिन उनके संपर्क आतंकी संगठनों से न होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सरयू घाट पर विधि-विधान से हुआ दुःख दूरिया माता का पूजन
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामनगरी अयोध्या हाई अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा महकमें ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है। चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है इसके बावजूद आतंकी संगठनों के सदस्य सेंधमारी करने में बाज नहीं आ रहे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेको बड़ी हस्तियां अयोध्या में रहेंगी। ऐसे में सुरक्षा महकमा सुरक्षा में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता।
अयोध्या आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है, वहीं राम मंदिर के पास भी हाई अलर्ट है, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अयोध्या में हर स्तर पर तैयारी है। डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पहले पकड़े गए दो संदिग्धों के तार कनाडा के एक आतंकी गैंग से जुड़े होने का पता चला है, इंटेलिजेंस के अधिकारी उन दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान 03 अन्य सन्दिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से यूपी-एटीएस ने हिरासत में लिया गया है। इन सन्दिग्धों से पूछताछ चल रही हैं लेकिन अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध सामने नहीं आया हैं।
आपको बता दें कि इससे पूर्व प्रदेश में 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी को अलीगढ़ से यूपी एटीएस ने ISIS के मॉड्यूल से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में यूपी एटीएस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि कुछ लोगो द्वारा ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही थी, यूपी एटीएस को सूचना मिलने के बाद सभी की तलाश शुरू की गयी इनमे फैजान बख्तेयार की यूपी एटीएस को पहले से तलाश थी, फैजान पर 25000 रुपये का नकद इनाम घोषित था। फैजान को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूंछताँछ में फैजान ने बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की बैयत लेकर अपने पूर्व मे गिरफ्तार साथियों अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन आदि के साथ अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार कर लोंगो को भी इसमें जोडा था।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सरयू घाट पर विधि-विधान से हुआ दुःख दूरिया माता का पूजन